How to convert micro sd card to phone internal storage on android phone | फोन का इंटरनल स्टोरेज कम होने से हो रहे हैं परेशान, तो इस ट्रिक से मेमोरी कार्ड को ही बना दें इंटरनल स्टोरेज

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • फोन का इंटरनल स्टोरेज कम होने की वजह से कई बार नए ऐप्स इन्स्टॉल नहीं हो पाते
  • इंटरनल स्टोरेज का आधा या एक तिहाई हिस्सा फोन के सॉफ्टवेयर अपडेशन के लिए होता है

जिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 4GB, 8GB या 16GB होता है, उन्हें कई बार स्टोरेज की प्रॉब्लम फेस करना पड़ती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज को यूजर कभी भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते। स्टोरेज का आधा या एक तिहाई हिस्सा फोन के सॉफ्टवेयर अपडेशन के लिए होता है। यही वजह है कि कई बार स्टोरेज की कमी के चलते फोन में नए ऐप्स इन्स्टॉल नहीं हो पाते। यहां तक कि फोन कैमरा से वीडियो और फोटो भी क्लिक नहीं होते।

ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक के लिए किसी ऐप की भी जरूरत नहीं होती, बल्कि फोन की सेटिंग से ही ये काम आसानी से हो जाता है।

फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने की ट्रिक
इस ट्रिक से आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड का स्टोरेज एक हो जाता है। मान लीजिए आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज 4GB और मेमोरी कार्ड 32GB का है, तब फोन की टोटल मेमोरी 32GB हो जाएगी। इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद सभी फाइल मेमोरी कार्ड में ही सेव होगीं।

ट्रिक को ऐसे करें अप्लाई

  • फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपको Portable Storage का ऑप्शन में नीचे की तरफ SD कार्ड का नाम दिखेगा।
  • SD कार्ड पर टैप करें। ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब यहां राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।
  • अब आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Settings पर टैप करना है।
  • अब आपको Format as internal के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अब Erase & Format ऑप्शन पर टैप करें। कार्ड के इंटरनल स्टोरेज बनने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
  • इस प्रोसेस के दौरान थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए आप फोन के बटन से छेड़छाड़ नहीं करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Americans must take Trump's threat seriously | ट्रम्प बोल चुके हैं या तो उन्हें दोबारा चुना जाए या फिर वे यह मतदान अवैध घोषित कर देंगे; अमेरिकियों को ट्रम्प की धमकी को गंभीरता से लेना होगा

Tue Oct 6 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक थाॅमस एल. फ्रीडमैन, तीन बार पुलित्ज़र अवॉर्ड विजेता एवं ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में नियमित स्तंभकार। -फाइल फोटो ट्रम्प ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिकियों के पास केवल दो विकल्प हैं और जिनमें जो बाइडेन को चुनना शामिल नहीं है। राष्ट्रपति हजारों तरीकों से […]