IPL 2020 Bhuvneshwar Kumar SRH | Pacer Bhuvneshwar Kumar Ruled Out Of IPL 2020 (Indian Premier League- 13) with a hip injury big blow for SunRisers Hyderabad {SRH} | इस सीजन में आगे नहीं खेल सकेंगे भुवनेश्वर कुमार, पुरानी चोट के फिर उबरने की वजह से बाहर हुए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL 2020 Bhuvneshwar Kumar SRH | Pacer Bhuvneshwar Kumar Ruled Out Of IPL 2020 (Indian Premier League 13) With A Hip Injury Big Blow For SunRisers Hyderabad {SRH}

दुबई5 घंटे पहले

भुवी को पिछले हफ्ते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान दिक्कत हुई थी। अब ये तय हो गया है कि वे आईपीएल के इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे। (फाइल)

  • दो साल से भुवनेश्वर कुमार फिटनेस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं, इस दौरान ज्यादातर वे टीम इंडिया से बाहर रहे
  • भुवी को हिप इंजरी बताई गई है, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में उन्हें यह दिक्कत हुई थी

खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2020 में एक और बुरी खबर मिली है। उनके सबसे अच्छे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हिप इंजरी के चलते आईपीएल सीजन 13 से बाहर हो गए हैं। भुवी को चार दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान यह परेशानी हुई थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे। टीम इंडिया का यह पेसर दो साल से फिटनेस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहा है।

आगे नहीं खेल पाएंगे
सोमवार रात न्यूज एजेंसी से बातचीत में सनराइजर्स हैदराबाद के एक सूत्र ने कहा- हम ये कह सकते हैं कि भुवी कम से कम इस आईपीएल सीजन में तो आगे नहीं खेल पाएंगे। उनको हिप इंजरी हुई है। इसको ठीक होने में वक्त लगता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि भुवी के बाहर होने से टीम की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है। वो हमारे टीम प्लान का अहम हिस्सा थे। उनके न होने से बॉलिंग अटैक पर असर होना लाजिमी है।

फिजियो ने गेंदबाजी न करने को कहा
चेन्नई के खिलाफ दो ओवर करने के बाद ही भुवी को दिक्कत होने लगी थी। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने ओवर करने की कोशिश की। रनअप पर दो कदम लेने के बाद ही वो रुक गए थे। बाद में टीम फिजियो मैदान में आए। उन्होंने भुवी को गेंदबाजी न करने को कहा। इसके बाद भुवी बाहर चले गए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था- फिलहाल, भुवी की चोट के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। टीम फिजियो से बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

फिटनेस की दिक्कत
दो साल से भुवी फिटनेस संबंधी दिक्कतें झेल रहे हैं। उनकी पीठ की चोट लगातार उन्हें परेशान कर रही है। भारत को आगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भुवी टीम इंडिया के प्लान का अहम हिस्सा हैं। उनकी गैरमौजूदगी विदेशी जमीन पर टीम इंडिया के पेस अटैक को कमजोर कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid-hit online sellers hope faster recovery in festive season as majority shoppers look to back them

Tue Oct 6 , 2020
Multiple sellers Financial Express Online sellers spoke with also hoped that festive season will expedite their business recovery. (Reuters) Ease of Doing Business for MSMEs: Covid-hit small businesses selling goods online might be pleasantly surprised this festive season as the majority of online shoppers looks to buy from them including […]

You May Like