David Warner On Virat Kohli Sledging Attempts; India Vs Australia Cricket News Update | वॉर्नर ने कहा- कोहली के उकसावे में नहीं आऊंगा; बल्ले से दूंगा जवाब

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 126 वनडे मैचों में 44.56 की औसत से 5303 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के दौरान कोहली के उकसावे पर नहीं आएंगे, बल्कि अपने बल्ले से रन बनाकर जवाब देंगे। 27 नवंबर से वनडे सीरीज है। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। वॉर्नर ने कहा कि पिछली बार इंडिया दौरे पर भी उन्होंने यही रणनीति अपनाई थी।

डेविड वाॅर्नर ने कांफ्रेंस कॉल में कहा- हमेशा हम लोग कुछ न कुछ सीखते हैं। मैं किसी छींटाकशी में अपने को शामिल नहीं करना चाहता हूं। मैं उसे इग्नोर करूंगा। मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने बल्ले से ही जवाब दूं।

वॉर्नर ने कहा- वह अपने ऊपर की गई छींटाकशी को प्रेरणा के रूप में लेंगे। वह जवाब नहीं देंगे। बल्कि वह पॉजिटिव एटीट्यूड को बनाए रखेंगे। और बल्ले से ही जवाब देंगे।

उन्होंने कहा,”साथियों पर गलत प्रभाव छोड़ने की जगह आपको विनम्र रहना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों का भी सम्मान करना चाहिए। आपको हमेशा अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए। ज्यादा एग्रेसिव नहीं होना चाहिए और न ही बच्चों की तरह ज्यादा गुस्सा करना चाहिए।”

वॉर्नर को 2018 में बॉल टेम्परिंग के आरोप में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए थे। उसके बाद उन्होंने वापसी की है।

वॉर्नर ओपनर पार्टनर जो बर्न्स का बचाव किया

वॉर्नर ने टेस्ट पार्टनर जो बर्न्स का बचाव करते हुए कहा कि मैने उनके साथ समय बिताया है, मैं उनको जानता हूं।

ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट में बोन्स की जगह टेस्ट में वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर पुकोव्स्की हो सकते हैं।

रोहित के वनडे में न होने पर पड़ सकता है फर्क

वॉर्नर ने कहा कि वनडे टीम में रोहित के नहीं होने से बैटिंग लाइनअप कमजोर होगी। हालांकि विराट उस कमी को पूरा कर लेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अभी बेहतर फॉर्म में हैं। उन्होंने टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन आजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP College UG PG Admission 2020-21 Latest NewsUpdate; Today is the last day of admissions | CLC का 5वां चरण; UG और PG मेरिट लिस्ट आज जारी होगी, 3 बजे तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा

Mon Nov 23 , 2020
Hindi News Local Mp MP College UG PG Admission 2020 21 Latest NewsUpdate; Today Is The Last Day Of Admissions Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप भोपालएक घंटा पहले कॉपी लिंक छात्रों को एडमिशन लेने के लिए आज अंतिम दिन है। अब […]

You May Like