Allegations of fixing on the first round match of the Grand Slam’s Women’s Doubles; The organizers started the investigation | ग्रैंड स्लैम के वुमन डबल्स के पहले दौर के मैच पर लगा फिक्सिंग का आरोप; आयोजकों ने जांच शुरु की

  • Hindi News
  • Sports
  • Allegations Of Fixing On The First Round Match Of The Grand Slam’s Women’s Doubles; The Organizers Started The Investigation

पेरिस36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोमानियाई खिलाड़ी पेट्रीसिया मारिया टिग ने आंद्रेया मितु के साथ मिलकर और रूस के याना सिज़िकोवा और अमेरिका मैडिसन ब्रेंगल से पहले दौर में 7: 6 (8), 6: 4 से जीत लिया था

  • रोमानियाई खिलाड़ी आंद्रेया मितु और पेट्रीसिया मारिया टिग और रूस के याना सिज़िकोवा और अमेरिका मैडिसन ब्रेंगल के पहले दौर के डबल्स मैच संदेह के घेरे में
  • फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, नडाल और थिएम पहले ही पहुंच चुके हैं

फ्रेंच ओपन में मैच फिक्सिंग की जांच शुरु हो गई है। मंगलवार को फ्रेंच आेपन के आयोजकों ने कहा कि महिला डबल्स के कथित मैच फिक्सिंग की जांच की जा रही है। फ्रेंच स्पोर्ट्स डेली एल’क्रीप और जर्मन अखबार वाटल के अनुसार, रोमानियाई खिलाड़ी आंद्रेया मितु और पेट्रीसिया मारिया टिग और रूस के याना सिज़िकोवा और अमेरिका मैडिसन ब्रेंगल के बीच 30 सितंबर को पहले दौर के डबल्स के मैच संदेह के घेरे में हैं। इस मैच को मितु और मारिया टिग ने सिजिकोवा और ब्रेंगल से 7: 6 (8), 6: 4 से जीत लिया था।

इस मैच को लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे सेट के पांचवें गेम में कई लाख यूरो के सट्‌टे लगाए गए थे। यह मैच इसलिए भी संदेह के घेरे में है क्योंकि मैच के दूसरे सेट के पांचवे में सिजिकोवा ने दो गलतियां की थी। अपने दूसरे सर्विस को उन्होंने नेट पर मारा था। वहीं एक बैक हैंड शॉट भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने बॉल के पीछे नहीं भागी। बल्कि अपने जगह पर खड़े होकर ही बैकहैंड शॉट खेला था। जिसके कारण उन्हें अपनी सर्विस गंवानी पड़ी।

इगा स्वीटेक ने सिमोना हालेप को हराकर किया था उलटफेर

दुनिया में 29वें रैंक पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वीटेक ने, प्री क्वार्टर फाइनल में सिमोना हालेप को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था।

वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले राफेल नडाल और डोमनिक थिएम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। जोकोविच ने चौथे दौर के मैच में रुस के कारेन खाचानोव को मात दी। जोकोविच ने दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 15वीं सीड कारेन को 6-4, 6-3, 6-3 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा। वहीं क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल का सामना इटली के जेनिक सिनर से होगा जबकि आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 12वीं सीड डिएगो श्वाट्रजमैन से भिड़ेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Relief for HDFC Bank employees: No threat on jobs, bonuses, assures MD & CEO Aditya Puri

Tue Oct 6 , 2020
HDFC Bank has adequate capital and clean loan books. HDFC Bank’s employees need not fear about their jobs or bonuses amid the ongoing disruptions led by the coronavirus crisis, outgoing Managing Director & CEO Aditya Puri said. Citing the possibility of a strong quarterly result in the second quarter of […]

You May Like