Sumit Nagal win US Open 1st Match beat Bradley Klahn Sumit Nagal vs Dominic Thiem Match News Updates | सुमित नागल पहली बार दूसरे राउंड तक पहुंचे, अमेरिका के ब्रेडली क्लान को हराया; अगला मैच वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम से

  • Hindi News
  • Sports
  • Sumit Nagal Win US Open 1st Match Beat Bradley Klahn Sumit Nagal Vs Dominic Thiem Match News Updates

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुमित नागल यूएस ओपन में 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं। -फाइल फोटो

  • सीधी एंट्री के साथ यूएस ओपन खेल रहे सुमित नागल ने ब्रेडली को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया
  • पिछली बार क्वालिफाई करके पहुंचे थे तब रोजर फेडरर के हाथों पहले ही राउंड में हार मिली थी

कोरोनावायरस के बीच बगैर दर्शकों के खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में भारत की शानदार शुरुआत हुई। सुमित नागल ने पहले राउंड में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी। भारतीय टेनिस स्टार नागल दूसरी बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम के साथ होगा।

डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर समेत कई दिग्गजों ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस कारण नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली है। नागल 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

नागल के पास शानदार मौका
सुमित नागल ने पिछली बार क्वालिफाई करके यूएस ओपन तक का सफर तय किया था। तब उनका पहला ही मुकाबला फेडरर से हुआ और वे हारकर बाहर हो गए थे। इस बार कई बड़े दिग्गजों की गैरमौजूदगी में उनके पास अच्छा मौका है। हालांकि, इस बार सर्बिया वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच, डेनिल मेदवेदेव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और ग्रीस के स्टिफनोस सितसिपास के बीच कड़ी टक्कर होगी।

नागल-क्लान के बीच 1 घंटा 27 मिनट तक मैच चला
वर्ल्ड नंबर-124 नागल ने यूएस ओपन के अलावा अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं खेला है। वर्ल्ड नंबर-129 ब्रेडली 7वीं बार यह टूर्नामेंट खेल रहे थे। वे चारों ग्रैंड स्लैम खेल चुके हैं, लेकिन कहीं भी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सके। इस बार भी नागल ने उनकी गाड़ी पहले राउंड में ही रोक दी। नागल ने 1 घंटा 27 मिनट तक चले मुकाबले में आसानी से शिकस्त दी।

थिएम ने मुनार को सीधे सेटों में हराया
वहीं, थिएम ने अपने पहले राउंड में स्पेन के जाउमे मुनार को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से शिकस्त दी। थिएम अपने करियर में दो बार फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल (2016 और 2017) खेल चुके हैं। यूएस ओपन में वे अब तक सिर्फ एक बार 2018 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सके हैं।

2 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा भी जीतीं
महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-16 स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने भी अपना पहला राउंड जीत लिया है। 2 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने जापान की नाओ हिबिनो को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। मुगुरुजा यूएस ओपन में अब तक एक बार 2017 में चौथे राउंड तक पहुंची हैं। इससे पहले वे 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विंबलडन चैम्पियन रही हैं।

5 साल पहले भारत को खिताब मिला था
टूर्नामेंट में 5 साल से कोई इंडियन चैम्पियन नहीं बन सका है। भारत के लिए पिछली बार 2015 में लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में खिताब जीता था। भारत के लिए पहली बार महेश भूपति ने 1999 में मिक्स्ड डबल्स में जापान की आई सुगियामा के साथ यूएस ओपन खिताब जीता था।

इसके बाद लिएंडर पेस 2006 में मेन्स डबल्स स्पर्धा में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ खेलते हुए चैम्पियन बने थे। भारत के लिए तीसरी चैम्पियन सानिया मिर्जा थीं। उन्होंने 2014 में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ फाइनल जीता था। 140 साल के इतिहास में अब तक तीन भारतीय महेश भूपति, लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने कुल 10 यूएस ओपन खिताब जीते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Axis Bank proposes to acquire 17% equity share in Max Life; says both parties executed agreements

Wed Sep 2 , 2020
Earlier this year, the board of Axis Bank had approved the purchase of an additional 29% stake in Max Life Insurance which could have taken the private lender’s total stake in the insurer to 30%. Axis Bank today proposed to acquire just over 17 per cent of the equity share […]

You May Like