कोरोना मरीज ने मौत से पहले बनाया Video, बोला- मेरा वेंटिलेटर हटा दिया, सांस नहीं ले पा रहा डैडी…

हैदराबाद। देश में कोरोना वायरस लगातार अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। इस बीच सोशल पर एक सरकारी अस्पताल का निकम्मापन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 26 वर्षीय युवक कह रहा रहा है- ‘‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। मुझे वेंटिलेटर से हटा दिया गया। ऑक्सीजन भी निकाल दी। विनती करने के बाद भी 3 घंटे से मुझे ऑक्सीजन नहीं दी गई है। मैं अब सांस नहीं ले पा रहा हूं डैडी। लग रहा है कि मेरी धड़कन रुक गई है। बाय डैडी। सबको बाय, डैडी।’’ 

यह वीडियो युवक ने मरने से चंद मिनटों पहले बनाया था। वीडियो में उसने कहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है क्योंकि डॉक्टर्स ने कथित तौर पर उसका वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया है। कथित रूप से अस्पताल की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। 

corona

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हुआ वीडियो मौत से करीब एक घंटे पहले रिकॉर्ड किया गया। अब लोग सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी को लेकर गुस्सा जता रहे हैं। मृतक रवि की उम्र 34 साल थी। उनके पिता वेंकेटेश ने बताया उन्होंने बेटे को 24 जून को सरकारी चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया था। 26 जून को रवि की मौत हो गई। 

युवक के पिता ने कहा कि उनका बेटा वीडियो भेजने के कुछ मिनटों बाद ही मर गया। बेटे का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया है। पिता ने कहा, ’24 जून को मेरे बेटे को काफी तेज बुखार था। कुछ अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश के बाद, आखिरकार उसे एक अस्पताल में भर्ती किया गया। इसी अस्पताल में 26 जून को युवक की मौत हो गई।’

corona

हालांकि, इस मामले में अस्पताल ने आरोपों से इनकार किया है। अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट महबूब खान ने कहा है कि वेंटिलेटर सपोर्ट मरीज को दिया गया था, लेकिन उनकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि उन्हें ऑक्सीजन के बारे में पता नहीं चल पा रहा था।

खान ने कहा, ‘युवक की मौत अचानक से हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आमतौर पर, कोरोना संक्रमित बुजुर्गों की फेफड़ों में दिक्कत के बाद मौत हो रही है। लेकिन 25-40 साल की  उम्र के युवाओं की मौत दिल में संक्रमण की वजह से हो रही है। ऐसे कई मामले समाने आए हैं। हम उन्हें ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है।’

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चार आतंकवादी, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत

यह खबर भी पढ़े: LAC झड़प को लेकर बड़ा खुलासा, पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा- चीनी सैनिकों के टेंट में आग लगने के बाद शुरू हुआ था विवाद

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Japan | tokyo olympics 2020 japan people are against games | टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलिंपिक के विरोध में, कहा- कोरोनावायरस की वजह से गेम्स टाल दिए जाएं तो बेहतर

Tue Jun 30 , 2020
जापान के क्योडो न्यूज और टोक्यो एमएक्स टेलीविजन का सर्वे टोक्यो के 51.7% लोग आयोजन का विरोध कर रहे हैं दैनिक भास्कर Jun 30, 2020, 07:50 AM IST टोक्यो. टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलिंपिक हों। एक सर्वे के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण टोक्यो […]