khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जून 2020 8:46 PM
पटना,| फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने
मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से
मुलाकात की और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के गुनहगारों को सजा
दिलाने के लिए ‘जस्टिस फॉर सुशांत मुहिम’ की शुरुआत कर दी।
अभिनेता शेखर सुमन ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी
यादव से मुलााकत करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में सुशांत की मौत को
आत्महत्या बताए जाने पर कई प्रश्न उठाए।
शेखर सुमन ने कहा कि मौत
से पहले सुशांत लगातार अपने मोबाइल के सिम बदल रहे थे। उन्होंने सवालिया
लहजे में कहा कि कोई व्यक्ति कब सिम बदलता है। उन्होंने आशंका जताई कि
सुशांत सिंह राजपूत की मौत सामान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सुशांत ने
आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे इस हद तक जाने पर मजबूर किया गया।
उन्होंने सिम बदले जाने की घटना पर कहा कि जब कोई डरा रहता है, या कोई धमकाता है तभी लोग सिम बदलते हैं।
शेखर
सुमन ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जो दिख रहा है वह पूरा सच
नहीं है। हम पूरे सच को सामने लाने के लिए संघर्ष करेंगे। पूरे मामले की
जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से होनी चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि शेखर सुमन ने सोमवार को सुशांत के घर जाकर उनके पिता सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की थी।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Shekhar Suman meets RJD leader Tejashwi, demands CBI probe into Sushant death case