Mukesh Sahani to contest on 11 seats in Bihar Assembly Election 2020 | मुकेश सहनी को लड़ने के लिए ब्रह्मपुर और मधुबनी समेत 11 सीटें मिली; भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सभी प्रत्याशी

पटना6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना में प्रेस कांफ्रेंस में वीआईपी के एनडीए में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान करते मुकेश सहनी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण।

  • मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी अब एनडीए का आधिकारिक हिस्सा बन गई है
  • भाजपा ने चुनाव लड़ने के लिए अपने कोटे से 11 सीटें दी, साथ ही विधान परिषद की एक सीट भी दी जाएगी

बिहार विधानसभा में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी अब आधिकारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा बन गई है। पटना में इसकी घोषणा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें दी है। साथ ही, वीआईपी को विधान परिषद की एक सीट भी उन्हें दी जाएगी। हालांकि, इन सभी सीटों पर मुकेश सहनी के प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे। अगर इन्हें चुनाव जीतने में सफलता मिलती है तो भी तकनीकी तौर पर सभी भाजपा के विधायक ही कहे जाएंगे। यही वजह है कि मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

ये हैं वीआईपी को मिली 11 सीटें
1 ब्रह्मपुर
2 बोचहा
3 गौराबौड़म
4 सिमरी बख्तियारपुर
5 सुगौली
6 मधुबनी
7 केवटी
8 साहेबगंज
9 बलरामपुर
10 अली नगर
11 बनियापुर

सहनी को बताया बिहार के 40% अति पिछड़े समाज का नेता

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी को बिहार के करीब 40% अति पिछड़ी आबादी का नेता बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक गठबंधन ने अति पिछड़ों का अपमान किया, उसे देखकर भाजपा ने यह निर्णय लिया कि हमें अति पिछड़ों को सम्मान देना चाहिए। इसलिए विस्तृत चर्चा के बाद हमने विकासशील इंसान पार्टी को अपने साथ जोड़ा।

तीन दिनों पहले तक तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताने वाले मुकेश सहनी अब बिहार चुनाव में एनडीए के लिए काम करेंगे।

तीन दिनों पहले तक तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताने वाले मुकेश सहनी अब बिहार चुनाव में एनडीए के लिए काम करेंगे।

‘मेरी बदौलत बनती सरकार, इसलिए मांगा था डिप्टी सीएम पद’

मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने के बाद दावा किया था कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने की बात कही गई थी। इस बारे पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार मेरी वजह से बनती इसलिए उस पद की मांग की थी। यहां (एनडीए) में ऐसी कोई बात नहीं है। वहां मेरी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया था, जबकि यहां उस पर मरहम लगाया गया। इसलिए जो भी मिला वो स्वीकार है। मैंने 2015 में भी पूरी मजबूती से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया था। किसी वजह से भटक गया। लेकिन अब खुशी है कि जहां से मैंने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था आज फिर से वही हूं।

मुकेश सहनी करेंगे एनडीए के लिए काम

तीन दिन पहले तक तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताने वाले मुकेश सहनी अब बिहार चुनाव में एनडीए के लिए काम करेंगे। मंगलवार को भाजपा-जदयू के बीच सीट शेयरिंग के आधिकारिक ऐलान के बाद पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जिताने का काम करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Amy Adams Movies And TV: What's Ahead, Including Zack Synder's Justice League

Wed Oct 7 , 2020
The Poisonwood Bible – TBA (Announced) In addition to The Most Fun We Ever Had, Amy Adams has another project lined up with HBO. Specifically, she’s set to develop an adaptation of Barbara Kingsolver’s novel, The Poisonwood Bible, into a limited series. The Pultizer Prize-nominated story, published back in 1998, […]

You May Like