15 वर्षीय किशोरी को घर से उठा ले गए दो युवक, एक ने दुष्कर्म किया और दूसरे ने बनाया वीडियो

बाड़मेर। जिले के शिव क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर पर अकेली 15 साल की लडक़ी को दो युवक उठाकर अपने साथ ले गए। उनमें से एक ने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरे युवक ने वीडियो बनाया। दुष्कर्म के बाद दोनों युवक बेहोशी की हालत में लडक़ी को सडक़ किनारे फेंककर चले गए। पीडि़त को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंच लडक़ी और उसके परिजनों से मुलाकात की है।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि भियाड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक गांव में यह किशोरी घर पर कल अकेली थी। उसके माता-पिता गांव के सरपंच के चुनाव में मतदान करने गए हुए थे। इस दौरान मोटर साइकिल पर आए दो युवक उसे अपने साथ ले गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे उसे उठा कर ले गए या फिर बहला-फुसला कर। गांव के बाहर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर एक युवक ने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दूसरा युवक वीडियो बनाता रहा। रात आठ बजे तक किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर उसके माता-पिता ने भियाड़ पुलिस चौकी पर जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसकी खोजबीन की तो देर रात गांव के बाहर सडक़ किनारे लडक़ी बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत इलाज के लिए बाड़मेर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती लडक़ी व उसके परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी हासिल की है। किशोरी का कहना है कि वह दोनों युवकों को नहीं जानती है। ऐसे में उससे मिली जानकारी के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है। किशोरी की स्थिति अब स्थिर है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ CSK के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड: गांव छोड़ना चाहता है पीड़िता का परिवार, भाई ने कहा- मारने की मिल रही धमकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GATE 2021: Last day to apply, chance till 12 October with late fees, exam will be from 5 February | IITs या IISC से करना है M.tech, तो आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है, लेट फीस के साथ 12 अक्टूबर तक का मौका, परीक्षा 5 फरवरी से होगी

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News Career GATE 2021: Last Day To Apply, Chance Till 12 October With Late Fees, Exam Will Be From 5 February 31 मिनट पहले कॉपी लिंक IITs या IISC से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन ( M.tech) कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली GATE परीक्षा देने के इच्छुक कैंडिडेट्स […]