जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने जयपुर में बालश्रम कराने के लिए बिहार से बस में बैठाकर लाए बारह बालश्रमिकों को मुक्त कराया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उमेश मुखिया (27), रंजन कुमार (24) निवासी सीतामढ़ी बिहार, मोहम्मद जाकिर (27) निवासी मधुवनी बिहार, अनीश खान उर्फ शेर मोहम्मद (41) निवासी गंगा बिहार सांगानेर और प्रहलाद सिंह (35) निवासी मंगलीयावास अजमेर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से कुछ बच्चों को बालमजदूरी के लिए बस से जयपुर लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस बस्सी थाना पुलिस ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कराई। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदिग्ध बस को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें 12 बच्चे बिहार के मिले। पूछताछ में उन्होंने जबरन बिहार से जयपुर लाना बताया। पुलिस ने बस में सवार पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया। पुलिस ने सभी बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर बालआश्रम भेज दिया।
यह खबर भी पढ़े: चीन-भारत संबंध कठिन दौर से गुजर रहे हैं, दोनों देशों को समुचित ताल-मेल बैठाने की जरूरत : विदेश मंत्री