बिहार से बस में बैठाकर लाए बारह बालश्रमिकों को कराया मुक्त, पांच आरोपित गिरफ्तार

जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने जयपुर में बालश्रम कराने के लिए बिहार से बस में बैठाकर लाए बारह बालश्रमिकों को मुक्त कराया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उमेश मुखिया (27), रंजन कुमार (24) निवासी सीतामढ़ी बिहार, मोहम्मद जाकिर (27) निवासी मधुवनी बिहार, अनीश खान उर्फ शेर मोहम्मद (41) निवासी गंगा बिहार सांगानेर और प्रहलाद सिंह (35) निवासी मंगलीयावास अजमेर को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से कुछ बच्चों को बालमजदूरी के लिए बस से जयपुर लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस बस्सी थाना पुलिस ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कराई। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदिग्ध बस को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें 12 बच्चे बिहार के मिले। पूछताछ में उन्होंने जबरन बिहार से जयपुर लाना बताया। पुलिस ने बस में सवार पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया। पुलिस ने सभी बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर बालआश्रम भेज दिया।

यह खबर भी पढ़े: चीन-भारत संबंध कठिन दौर से गुजर रहे हैं, दोनों देशों को समुचित ताल-मेल बैठाने की जरूरत : विदेश मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Danish Kaneria alleges Pakistan cricket board that Behaviour of Board with rest of players is very good but when it comes to me, I am sidelined | पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर कनेरिया बोले- मैंने कभी धर्म का कार्ड नहीं खेला, पीसीबी ने अकमल की सजा कम की, लेकिन मुझे रियायत नहीं दी

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket Danish Kaneria Alleges Pakistan Cricket Board That Behaviour Of Board With Rest Of Players Is Very Good But When It Comes To Me, I Am Sidelined एक महीने पहले दानिश कनेरिया पर 2012 में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने पर […]