khaskhabar.com : बुधवार, 07 अक्टूबर 2020 6:09 PM
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए अतरी से शैलेंद्र कुमार, सूर्यगढ़ा से पप्पू सिंह योगी, शाहपुर से हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह, तारापुर से सुशांत कुमार और शेखपुरा से दिलीप कुमार राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
अशुतोष ने आगे बताया कि नवीनगर से रंजन कुमार तिवारी, गया (शहर) से मनोज कुमार त्रिपाठी, बक्सर से संतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, हिलसा से अभय शंकर उर्फ पप्पू सिंह, बरबीघा से गोपाल कुमार, औराई से दीनबंधु क्रांतिकारी, कांटी से अनय राज, गायघाट से विकास कुमार, महाराजगंज से अभिषेक सिंह, जहानाबाद से मोहम्मद कलामुद्दीन को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा, हथुआ से सुरेंद्र गुप्ता, मांझी रवि रंजन सिंह उर्फ कुणाल सिंह, बरौली से मो. शमसाद, मढौरा से अमृतेश कुमार सिंह, सुरसंड से अनुपम कुमारी और विभूतिपुर से विजय कुमार चैधरी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता को गुमराह करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता मृणाल माधव, अधिवक्ता कौशिकेश कुमार, प्रसून कुमार उपस्थित थे।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar Election: Rashtriya Janata Janata Party releases list of first phase candidates