Villagers Thrash And Tonsure Four Minor Boys Over Phone Theft In Gaya, Bihar – बिहार: मोबाइल फोन चोरी के आरोप में भीड़ ने चार नाबालिगों का कराया मुंडन, वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Updated Sat, 22 Aug 2020 02:45 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के गया जिले में भीड़ द्वारा एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मोबाइल चोरी के आरोप में चार नाबालिगों का मुंडन कर गांव में घुमाया गया। साथ ही प्रत्येक के परिवार से पांच-पांच हजार का आर्थिक जुर्माना भी वसूला गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने घटना के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राजीव मिश्रा ने कहा कि ‘अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी कुमार सौरभ से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। सौरभ ने बताया कि “इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, फिलहाल हम पीड़ितों को पुलिस स्टेशन में लाए हैं और उनकी मौखिक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करेंगे।”

घटना गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से सटे तेतरिया गांव की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के श्रवण कुमार नाम के एक व्यक्ति का स्मार्टफोन चोरी हो गया था।जब इस मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू हुई तो गांव के ही चार नाबालिगों का नाम सामने आया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को चार नाबालिगों ने एक व्यक्ति के घर से कथित तौर पर फोन चुराया और उसे स्थानीय बाजार में बेचते हुए पकड़ा गया। मोबाइल बेचे जाने की सूचना के बाद  ग्रामीणों ने चारों को दबोच लिया और भीड़ के सामने ही चारों का मुंडन कर दिया। फिर उनके हाथ बांध कर एक घंटे तक गांव में  घुमाते हुए इस तरह की चोरी दोबारा नहीं करने के लिए माफी मंगवाई। इस दौरान चारों नाबालिगों के परिवार से पांच-पांच हजार का आर्थिक दंड वसूलने की भी बात सामने आ रही है।

बिहार के गया जिले में भीड़ द्वारा एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मोबाइल चोरी के आरोप में चार नाबालिगों का मुंडन कर गांव में घुमाया गया। साथ ही प्रत्येक के परिवार से पांच-पांच हजार का आर्थिक जुर्माना भी वसूला गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने घटना के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राजीव मिश्रा ने कहा कि ‘अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी कुमार सौरभ से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। सौरभ ने बताया कि “इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, फिलहाल हम पीड़ितों को पुलिस स्टेशन में लाए हैं और उनकी मौखिक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करेंगे।”

घटना गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से सटे तेतरिया गांव की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के श्रवण कुमार नाम के एक व्यक्ति का स्मार्टफोन चोरी हो गया था।जब इस मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू हुई तो गांव के ही चार नाबालिगों का नाम सामने आया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को चार नाबालिगों ने एक व्यक्ति के घर से कथित तौर पर फोन चुराया और उसे स्थानीय बाजार में बेचते हुए पकड़ा गया। मोबाइल बेचे जाने की सूचना के बाद  ग्रामीणों ने चारों को दबोच लिया और भीड़ के सामने ही चारों का मुंडन कर दिया। फिर उनके हाथ बांध कर एक घंटे तक गांव में  घुमाते हुए इस तरह की चोरी दोबारा नहीं करने के लिए माफी मंगवाई। इस दौरान चारों नाबालिगों के परिवार से पांच-पांच हजार का आर्थिक दंड वसूलने की भी बात सामने आ रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why New Mutants Changes Magik’s Backstory From The Comics

Fri Aug 28 , 2020
As for precisely how Magik’s origins have changed, fans can find out the full story this weekend, as after multiple delays over the last three years The New Mutants is finally hitting theaters. In addition to Anya Taylor-Joy, the film also stars Maisie Williams, Blu Hunt, Charlie Heaton, Henry Zaga, […]

You May Like