Patna Bhagalpur (Bihar) Coronavirus Cases/Unlock 2.0 Updates| Bihar Corona Cases District Wise Today News; Patna Gaya Begusarai Bhagalpur Rohtas Munger Nawada | मास्क लगाना अनिवार्य; न पहना तो दुकानें-मॉल सील होंगे, जब्त होंगी गाड़ियां

  • राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है
  • 7544 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमित का 77 फीसदी है

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 11:14 AM IST

पटना. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में बुधवार से अनलॉक टू के प्रावधान लागू हो गए। इसके तहत अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। शॉपिंग मॉल और दुकानों में आने-जाने के अलावा सार्वजनिक वाहनों जैसे बस टैक्सी ऑटो में चलने के लिए मास्क अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित डीएम को यह अधिकार होगा कि वे शॉपिंग मॉल और दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर सकते हैं। इसी तरह सार्वजनिक वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगाई जा सकती है। 

कोरोना के आक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मद्देनजर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्य सरकार के सभी विभागों, पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन को 1 से 31 जुलाई तक अनलॉक टू का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है कि सरकार स्थिति का आकलन कर कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ अतिरिक्त गतिविधियों को भी प्रतिबंधित कर सकती है अथवा अतिरिक्त प्रतिबंध लगा सकती है। लिहाजा सरकार ने निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय से जारी आदेश सभी प्रावधानों के साथ पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लागू रहेंगे।

राज्य में 9988 संक्रमित, 7544 अब तक स्वस्थ
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 170 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं। अभी तक कुल 7544 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमित का 77 फीसदी है। कोरोना से राज्य में 71 लोगों की मौत हुई है। 111 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमित मरीजों वाले सभी 8 इलाकों को सील कर दिया गया। 

कोरोना के कारण सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने होमगार्ड में सिपाही चालक, परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी है। इन तीनों पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। होमगार्ड में सिपाही चालक के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जुलाई, परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 6 जुलाई और बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 जुलाई को निर्धारित की गई थी।

व्यापारियों ने बदला निर्णय, गोविंद मित्रा रोड की दवा मंडी खुली
बिहार की प्रमुख दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड को कोरोना संक्रमण को लेकर तीन दिनों तक बंद करने के निर्णय को थोक दवा व्यवसायियों ने पुनर्विचार कर बदल दिया है। मंडी आज खुली है। मंगलवार को पूरी मंडी और सभी दुकानों को सघन रूप से सेनेटाइज किया गया। एक थोक दवा दूकानदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने तथा एक दवा कंपनी के प्रतिनिधि की कोरोना से मौत के बाद मंडी को तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने बताया कि मरीजों की परेशानी और ड्रग कंट्रोलर के अनुरोध पर पूर्व का निर्णय बदल एक दिन बंदी का फैसला लिया।

पटना एम्स से रघुवंश प्रसाद सिंह को मिली छुट्टी
कोरोना संक्रमित राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह स्वस्थ हो गए। उन्हें पटना से मंगलवार को छुट्टी मिल गई। कोरोना संक्रमित होने पर वे 16 जून की शाम पटना एम्स में भर्ती हुए थे। 14 दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आने और स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

  • राज्य में 9988 संक्रमित: पटना 725, भागलपुर 494, सीवान 482, बेगूसराय 486, मधुबनी 429, मुंगेर 355, रोहतास 349, समस्तीपुर 343, कटिहार 317, मुजफ्फरपुर 312, खगड़िया 299, पूर्णिया 296, गोपालगंज 281, दरभंगा 290, नवादा 292, जहानाबाद 259, सुपौल 242, बांका 229, बक्सर 228, भोजपुर 235, औरंगाबाद 237, नालंदा 235, सारण 220, गया 225, मधेपुरा 201, पू. चंपारण 223, सहरसा 175, प. चंपारण 189, किशनगंज 167, कैमूर 177, वैशाली 155, शेखपुरा 153, सीतामढ़ी 135, लखीसराय 127, अररिया 127, अरवल 107, शिवहर 90 और जमुई में 78 संक्रमित मिले हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Insane Amount Of Training Joseph Gordon-Levitt Did For Basically One Inception Stunt

Wed Jul 1 , 2020
Whoa, back up…. three months of training for a single scene? We cannot be sure what sequence Anne Hathaway is referring to from Inception or whether she’d exaggerated the numbers in her head years later, but it’s a known fact that Joseph Gordon-Levitt trained hard for that movie. His most […]

You May Like