Bihar: Narcotics Control Bureau Caught 589 Kg Cannabis From A Container, Five Arrested – बिहार: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 589 किलो गांजा, पांच गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 01 Sep 2020 05:09 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के पटना जोनल यूनिट के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने गहन जांच के दौरान 30 अगस्त को एक कंटेनर ट्रक से 589.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसके अलावा टीम ने इस मामले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
 

एनसीबी पटना यूनिट जोनल निदेशक कुमार मनीष ने बताया कि ओडिशा से बिहार के वैशाली जिले में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। उसपर कार्रवाई करते हुए एनसीबी जोनल यूनिट पटना ने 30 अगस्त की शाम जीरो माईल के समीप एक कंटेनर ट्रक से 589.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अमित कुमार और खलासी संजय चौहान, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ के आधार पर सोमवार सुबह एक मारुति सेलेरियो वाहन से पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर गांजा की इस खेप के प्राप्तकर्ता मनोज राय, सईस्तानंद राय और बिपिन राय को गिरफ्तार किया गया। सभी वैशाली जिले के रहने वाले हैं।

बिहार के पटना जोनल यूनिट के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने गहन जांच के दौरान 30 अगस्त को एक कंटेनर ट्रक से 589.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसके अलावा टीम ने इस मामले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

 

एनसीबी पटना यूनिट जोनल निदेशक कुमार मनीष ने बताया कि ओडिशा से बिहार के वैशाली जिले में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। उसपर कार्रवाई करते हुए एनसीबी जोनल यूनिट पटना ने 30 अगस्त की शाम जीरो माईल के समीप एक कंटेनर ट्रक से 589.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अमित कुमार और खलासी संजय चौहान, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ के आधार पर सोमवार सुबह एक मारुति सेलेरियो वाहन से पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा पर गांजा की इस खेप के प्राप्तकर्ता मनोज राय, सईस्तानंद राय और बिपिन राय को गिरफ्तार किया गया। सभी वैशाली जिले के रहने वाले हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No evidence of Sushant Singh Rajput being murdered, reveals CBI  : Bollywood News

Wed Sep 2 , 2020
Two months after the demise of Bollywood actor Sushant Singh Rajput, the apex court appointed the Central Bureau of Investigation (CBI) to probe the case. After days of probing the case, three officers part of the CBI team who are investigating the death of the actor told India Today that […]

You May Like