15 वर्षीय किशोरी को घर से उठा ले गए दो युवक, एक ने दुष्कर्म किया-दूसरे ने वीडियो बनाया

बाड़मेर। जिले के शिव क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर पर अकेली 15 साल की लडक़ी को दो युवक उठाकर अपने साथ ले गए। उनमें से एक ने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरे युवक ने वीडियो बनाया। दुष्कर्म के बाद दोनों युवक बेहोशी की हालत में लडक़ी को सडक़ किनारे फेंककर चले गए। पीडि़त को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंच लडक़ी और उसके परिजनों से मुलाकात की है।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि भियाड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक गांव में यह किशोरी घर पर कल अकेली थी। उसके माता-पिता गांव के सरपंच के चुनाव में मतदान करने गए हुए थे। इस दौरान मोटर साइकिल पर आए दो युवक उसे अपने साथ ले गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे उसे उठा कर ले गए या फिर बहला-फुसला कर। गांव के बाहर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर एक युवक ने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दूसरा युवक वीडियो बनाता रहा। रात आठ बजे तक किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर उसके माता-पिता ने भियाड़ पुलिस चौकी पर जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसकी खोजबीन की तो देर रात गांव के बाहर सडक़ किनारे लडक़ी बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत इलाज के लिए बाड़मेर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती लडक़ी व उसके परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी हासिल की है। किशोरी का कहना है कि वह दोनों युवकों को नहीं जानती है। ऐसे में उससे मिली जानकारी के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है। किशोरी की स्थिति अब स्थिर है।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: घर से नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shahrukh Khan said for Rahul Tripathi, who was the hero of KKR's victory, he had heard the name, the work is more amazing than that; Harsh Bhagale said great innings | केकेआर के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी के लिए शाहरुख खान बोले- नाम तो सुना था,काम उससे भी कमाल है; हर्ष भाेगले ने कहा शानदार पारी

Thu Oct 8 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Shahrukh Khan Said For Rahul Tripathi, Who Was The Hero Of KKR’s Victory, He Had Heard The Name, The Work Is More Amazing Than That; Harsh Bhagale Said Great Innings अबु धाबी2 घंटे पहले कॉपी लिंक राहुल त्रिपाठी ने आईपीलए में 36 मैच खेले […]