मकान मे प्रेमी युगल का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी

जयपुर/राजसमंद। राजसमंद जिले के देवगढ थाना इलाके में बुधवार सुबह भील कच्ची बस्ती के एक मकान मे प्रेमी- युगल का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को देवगढ सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाया। पुलिस के अनुसार प्रेमी का शव फंदे से झूलता मिला जबकि महिला का शव जमीन पर पडा हुआ था।  

थानाधिकारी नानालाल ने बताया कि थाना​ ​इलाके में स्थित रादडिया का चौडा के भील कच्ची बस्ती में बिना शादी साथ रह रहने वाले युवक 30 वर्षीय शंकर भील और 28 वर्षीय महिला आसूडी का शव बुधवार सुबह एक बंद कमरे से बरामद  किया गया है। बताया जा रहा है ​कि काफी देर तक जब दोनों ने कमरा नहीं खोला तो मृतक का भाई प्रेमलाल ने घर का काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। अन्दर से कोई आवाज नहीं आने पर उसने घर के अन्दर झांक कर देखा तो शंकर लाल फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। बाद में उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पंहुची और घटनास्थल से साक्ष्य उठाए और दोनों शवों को देवगढ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। 

जानकारी के अनुसार मृतक महिला आसूडी दिवेर थाना इलाके की रहने वाली थी और उसके एक दस वर्ष का बच्चा है। मृतक शंकर लाल भी शादीशुदा था और देवगढ में अपने दो पुत्र पुखराज (07) और ल​लित (04) के साथ रहता था। मृतक की पत्नी की मृत्युु तीन वर्ष पहले हो चुकी है। इसके बाद से ही शंकर और आसूडी दोेनों के बीच प्रेम प्रंसग की बात सामने आ रही है। कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे जानकारी मिल सकते कि दोनो ने जान क्यों दी। इधर पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला की उसी के स्कार्फ से गला दबा कर हत्या करने के बाद युवक ने फंदा लगाया है। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टर्माटम करवा उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: फ़िल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार

यह खबर भी पढ़े: हाईकोर्ट ने शाहदरा के इहबास अस्पताल के खाली पदों पर जल्द भर्ती करने का दिया निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suresh Raina said, he returned to India for his family and he might even fly back to Dubai to rejoin the Chennai Super Kings | रैना ने कहा- मेरे और सीएसके के बीच कोई विवाद नहीं, श्रीनिवासन पिता जैसे वो मुझे डांट सकते हैं; आईपीएल के लिए फिर यूएई लौट सकता हूं

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Suresh Raina Said, He Returned To India For His Family And He Might Even Fly Back To Dubai To Rejoin The Chennai Super Kings एक घंटा पहले कॉपी लिंक सुरेश रैना ने आईपीएल से भारत लौटने को लेकर कहा कि मेरा परिवार मेरे लिए बहुत अहम […]