Karthik Bole – Sunil Naren KKR Key Player; Chopra said- many teams avoid bowling Naren in the first 10 overs; Sunil’s use in this match was shocking | दिनेश कार्तिक ने कहा- नरेन हमारे अहम खिलाड़ी; आकाश चोपड़ा ने कहा- कई टीमें नरेन से शुरुआती 10 ओवर में गेंदबाजी कराने से बचती हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Karthik Bole Sunil Naren KKR Key Player; Chopra Said Many Teams Avoid Bowling Naren In The First 10 Overs; Sunil’s Use In This Match Was Shocking

अबु धाबी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुनील नरेन ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। इनमें 44 रन बनाए और तीन विकेट लिए हैं।

  • केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया, जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी
  • नरेन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 17 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता। सीएसके ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। शेन वॉटसन खतरनाक साबित हो रहे थे। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। उनका विकेट सुनील नरेन ने 13.1 ओवर में लिया। केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

कार्तिक ने कहा- दो-तीन खराब मैच खेलना कोई मायने नहीं रखता

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन की तारीफ करते हुए कहा- हर टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी होता है। नरेन भी हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। दो-तीन मैच में खराब खेलना कोई मायने नहीं रखता है।

नरेन ने 31 रन देकर 1 विकेट लिए

नरेन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 17 रन बनाए थे। उन्होंने पांच मैचों 44 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी लिए हैं। नरेन ने आईपीएल में अब तक खेले 115 मैचों में 125 विकेट लेने के साथ ही 815 रन बनाए हैं।

नरेन से बॉलिंग कराना चौंकाने वाला निर्णय

नरेन से बॉलिंग कराने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- अधिकांश टीमें नरेन से पहले 10 ओवर में तो बॉलिंग कराना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर पर तब जबकि शुरुआती 10 ओवर में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया हो। इस मैच में नरेन का जिस तरह इस्तेमाल किया गया, उससे मैं थोड़ा हैरान हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Economics is becoming the choice of students due to 4-5 times more packages in abroad than in country; Companies like Facebook and Google are offering upto 1.5 crore package | देश की तुलना में विदेशों में 4-5 गुना ज्यादा पैकेज के चलते स्टूडेंट्स की पसंद बन रहा इकोनॉमिक्स; फेसबुक-गुगल जैसी कंपनियां दे रही 1.5 करोड़ तक का पैकेज

Thu Oct 8 , 2020
Hindi News Career Economics Is Becoming The Choice Of Students Due To 4 5 Times More Packages In Abroad Than In Country; Companies Like Facebook And Google Are Offering Upto 1.5 Crore Package एक घंटा पहले कॉपी लिंक बी-टेक प्रोग्राम और इंजीनियरिंग के लिए मशहूर आईआईटी में एडमिशन के लिए […]

You May Like