BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 8 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसक्स 40,100 और निफ्टी 11,800 स्तर के ऊपर बंद, आईटी इंडेक्स में भी रही 680 अंकों की बढ़त, विप्रो का शेयर भी 7% उछला

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 8 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 28 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए के स्तर के पार पहुंच गया है

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई सेंसेक्स 303.72 अंक ऊपर 40,182.67 पर और निफ्टी 95.75 अंक ऊपर 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 680 और बैंकिंग इंडेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी में विप्रो का शेयर 7% ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा सिप्ला के शेयर में भी 5% की बढ़त रही। जबकि सरकारी कंपनियों गेल और ओएनजीसी के शेयरों में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की गिरावट रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स 325.37 अंक ऊपर 40,204.32 पर और निफ्टी 96.55 अंक ऊपर 11,835.40 के स्तर पर खुला था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.91% की बढ़त के साथ 530.70 अंक ऊपर 28,303.50 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.88% ऊपर 11,503.20 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.74% की बढ़त के साथ 3,419.45 अंकों पर बंद हुआ था।

जबकि यूरोपियन शेयर मार्केट में बुधवार को बिकवाली रही। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC और रूस के MICEX इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, जर्मनी का DAX इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% नीचे कारोबार कर रहा है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई सेंसेक्स 303.72 अंक ऊपर 40,182.67 पर और निफ्टी 95.75 अंक ऊपर 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ।

03:14 PM बीएसई सेंसेक्स 271.31 अंक ऊपर 40,150.26 पर और निफ्टी 86.90 अंक ऊपर 11,825.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

02:03 PM बीएसई सेंसेक्स 387.46 अंक ऊपर 40,266.41 पर और निफ्टी 109.75 अंक ऊपर 11,848.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

02:01 PM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 327 अंको की तेजी है। बधन बैंक का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है।

01:20 PM बीएसई सेंसेक्स 541.79 अंक ऊपर 40,420.74 पर और निफ्टी 150.05 अंक ऊपर 11,888.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

12:28 PM बीएसई सेंसेक्स 552.49 अंक ऊपर 40,431.44 पर और निफ्टी 152.60 अंक ऊपर 11,891.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

11:23 AM बीएसई में विप्रो का शेयर 6% ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:21 AM बीएसई सेंसेक्स 528.03 अंक ऊपर 40,406.98 पर और निफ्टी 147.80 अंक ऊपर 11,886.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

09:53 AM निफ्टी मेटल इंडेक्स में हल्की बढ़त है। इसमें जिंदल स्टील, टाटा स्टील और एनएमडीसी के शेयर 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

09:50 AM बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में शामिल 10 में से 9 बैंकों के शेयरों में बढ़त है, जबकि सिटी यूनियन बैंक का शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

09:46 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 13 ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी और 2 में बिकवाली है। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1% ऊपर कारोबार कर रहा है।

आईटी फर्म की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने बुधवार को कहा कि सितंबर तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ 7.05 प्रतिशत घटकर 7,475 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की सामान तिमाही में 8,042 करोड़ रुपए था।

09:44 AM बीएसई में टीसीएस का शेयर 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:30 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है। आईटी स्टॉक टीसीएस में 4% से ज्यादा की तेजी है।

सोर्स - बीएसई

सोर्स – बीएसई

09:28 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 838 अंकों की तेजी है। एंफेसिस का शेयर 7% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - एनएसई

सोर्स – एनएसई

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 325.37 अंक ऊपर 40,204.32 पर और निफ्टी 96.55 अंक ऊपर 11,835.40 के स्तर पर खुला।

जब संजय शाह ने एक दशक पहले आर्थिक संकट के चलते अपनी नौकरी गंवा दी थी तो उनकी गिनती सिर्फ एक छोटे स्तर के व्यापारियों में होती थी। उनका काम उनके हाथ से छिन गया था। पर संजय शाह ने वापसी करने में देरी नहीं की। उन्होंने डिविडेंड टैक्स लॉ को लेकर जल्द ही अपना एक सेटअप स्थापित कर और लिया। कुछ ही सालों के अंदर संजय शाह ने एक साधारण सी ट्रेडिंग कंपनी शुरू की। इसके जरिए वह कम से कम 70 करोड़ डॉलर(5,110 करोड़ रुपए) और एक बढ़िया प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो के मालिक बन गए।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kamala Harris Mike Pence, US Vice-Presidential Debate 2020 Latest Update | US Election 2020 News and Live Coverage Update | प्रोटेक्शन ग्लास के साथ हुई डिबेट; हैरिस बोलीं- ट्रम्प पर भरोसा नहीं, उनके कहने पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगी; पेन्स बोले- इस मुद्दे पर सियासत बंद करें

Thu Oct 8 , 2020
Hindi News International Kamala Harris Mike Pence, US Vice Presidential Debate 2020 Latest Update | US Election 2020 News And Live Coverage Update वॉशिंगटनएक घंटा पहले गुरुवार को साल्ट लेक सिटी में पहली और एकमात्र वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान डेेमोक्रेट पार्टी की कमला हैरिस और उप राष्ट्रपति माइक पेन्स। […]