NEET SS 2020-21| Medical counseling committee postpond the counseling to be held from 08 october till next order | मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काउंसलिंग को किया स्थगित, गुरुवार से शुरू होना था रजिस्ट्रेशन तमिलनाडु- केरल से उठे सर्विस रिजर्वेशन के मुद्दे के चलते किया फैसला

  • Hindi News
  • Career
  • NEET SS 2020 21| Medical Counseling Committee Postpond The Counseling To Be Held From 08 October Till Next Order

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार, 08 अक्टूबर से शुरू होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2020-21 काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। कमेटी ने बताया कि काउंसलिंग की तारीखों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है। दरअसल, तमिलनाडु और केरल से उठे सर्विस रिजर्वेशन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ऑथोरिटी ने काउंसलिंग प्रोग्राम को स्थगित करने का फैसला किया है।

आज एक्टिव होनी थी रजिस्ट्रेशन लिंक

इससे पहले जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET SS काउंसलिंग की प्रोसेस आज से शुरू होनी थी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन लिंक MCC की ऑफिशियल वेबसाइट आज से एक्टिव किया जाना था। हालांकि, अब उम्मीदवारों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। NEET SS 2020 परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स ही काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। NEET SS 2020 काउंसलिंग का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा।

15 सितंबर को हुई थी परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से 15 सितंबर को NEET SS 2020 का आयोजन किया था। इसके बाद 26 सितंबर, 2020 को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, nbe.edu.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। परीक्षा में 50 या इससे ऊपर पर्सेंटाइल लाने वाले कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था। सफल उम्मीदवारों को देश भर के 156 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) संस्थानों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुरिया (MCh)) की 2,447 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amazon India's payment arm Amazon Pay gets Rs 700 crore from Singapore parent

Thu Oct 8 , 2020
Amazon will be hosting a month-long sale this year beginning October 17. Days after capital infusion into Amazon India’s marketplace Amazon Seller Services, the Singapore-based parent Amazon Corporate Holdings Private Limited and Amazon.com Inc Limited based in Mauritius have now put Rs 700 crore into its digital payment vertical Amazon […]

You May Like