- Hindi News
- Career
- MAT 2021| AIMA Released Management Aptitude Test Results, Check Results Through Mat.aima.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स AIMA की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) की ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की जाएगी।
08 मार्च से शुरू हुई थी परीक्षा
AIMA ने तीन मोड- इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT), कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) और पेपर-आधारित परीक्षण (PBT) में परीक्षा आयोजित की थी। इंटरनेट बेस्ड परीक्षा 8 मार्च, 9, 10, 11, 13, 18, और 20, 2021 को हुई थी, जबकि पेन- पेपर आधारित परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की थी, वहीं कंप्यूटर-आधारित परीक्षा को 24 मार्च को आयोजित किया गया था।
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा किया जाता है। परीक्षा के जरिए विभिन्न संस्थानों में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है.।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- सबसे पहले AIMA की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘download/view’ tab, click on MAT results पर क्लिक करें।
- अब नई विंडो खुलने पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा, इसे चेक कर डाउनलोड करें।