Home Guard Was Stealing Petrol From Police Van In Saran Bihar, Video Goes Viral – बिहारः होमगार्ड बना ‘चोर’, पुलिस की जीप से चुरा रहा पेट्रोल, वीडियो वायरल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Updated Wed, 01 Jul 2020 09:13 PM IST

होमगार्ड पुलिस की जीप से चुरा रहा पेट्रोल
– फोटो : social media

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

जब होमगार्ड ही चोरी का काम करने लगे तो फिर चोर से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? यह बात कोई बनावटी नहीं है बल्कि हकीकत है। जी हां, जिस होमगार्ड पर रखवाली करने की जिम्मेदारी होती है, अगर वही चोरी करने लगे तो आप औरों पर क्या भरोसा करेंगे? मगर सब एक जैसे नहीं होते। 

दरअसल, मामला बिहार के सारण जिले का है, जहां एक होमगार्ड पुलिस की जीप से पेट्रोल चुरा रहा था। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सारण एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वहीं जलालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मधु शर्मा को ट्रक से अवैध वसूली के मामले में एसपी हर किशोर राय ने सस्पेंड कर दिया।

पुलिस जिप्सी से पेट्रोल चुराते किसी ने होमगार्ड का वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया। इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर सारण एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि टाउन थाना चौक पर एक वाहन से बिना चालान रुपए लेने के मामले में एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

जब होमगार्ड ही चोरी का काम करने लगे तो फिर चोर से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? यह बात कोई बनावटी नहीं है बल्कि हकीकत है। जी हां, जिस होमगार्ड पर रखवाली करने की जिम्मेदारी होती है, अगर वही चोरी करने लगे तो आप औरों पर क्या भरोसा करेंगे? मगर सब एक जैसे नहीं होते। 

दरअसल, मामला बिहार के सारण जिले का है, जहां एक होमगार्ड पुलिस की जीप से पेट्रोल चुरा रहा था। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सारण एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वहीं जलालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मधु शर्मा को ट्रक से अवैध वसूली के मामले में एसपी हर किशोर राय ने सस्पेंड कर दिया।

पुलिस जिप्सी से पेट्रोल चुराते किसी ने होमगार्ड का वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया। इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर सारण एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि टाउन थाना चौक पर एक वाहन से बिना चालान रुपए लेने के मामले में एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akanksha Puri lives on the sets of Vighnaharta Ganesh in Amban : Bollywood News

Thu Jul 2 , 2020
Akanksha Puri, who is seen playing a pivotal role in Vighnaharta Ganesh, has resumed shooting and has moved in to live on the sets temporarily. With the Coronavirus outbreak still being a massive threat, she feels that it’s the best decision for now. The channels have been permitted to resume […]