Bihar Rjd Vice President Vijendra Yadav Resigns From Party – बिहारः चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने छोड़ी पार्टी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Updated Sun, 28 Jun 2020 07:54 AM IST

विजेंद्र यादव(फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

बिहार में चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष व संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। विजेंद्र यादव की भूमिका भोजपुर में किंगमेकर के तौर पर रही है। हालांकि, काफी दिनों से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पार्टी में अब बुजुर्गों का सम्मान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लालू जी अब वो लालू जी नहीं रहे जो वे 1990 से 2000 के बीच हुआ करते थे।

उन्होने कहा कि मैने 30 वर्ष से अधिक इस पार्टी की सेवा की है लेकिन मुझे अब नजरअंदाज किया जा रहा है। मुझे पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल रहा जो पहले मिलता था। हालांकि सूत्र ने जानकारी दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर विजेंद्र यादव ने इस्तीफा दिया है। 

यादव ने किसी अन्य पार्टी को ज्वॉइन करने के सवाल पर कहा कि हमने अभी किसी दल को ज्वॉइन नहीं किया है,  जो भी दल सम्मान के साथ बुलाएंगे हम उनके साथ जा सकते हैं। हमने किसी भी दल के नेताओं से अभी तक बात नहीं की है।

आरा के संदेश से दो बार रहे विधायक

विजेंद्र यादव, आरा के संदेश से दो बार विधायक रहे हैं। वर्तमान में उनके भाई अरुण यादव संदेश से आरजेडी के विधायक हैं। विजेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसी के साथ आरजेडी से करीब तीन दशक पुराना नाता उन्होंने तोड़ने का ऐलान किया।

बिहार में चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष व संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। विजेंद्र यादव की भूमिका भोजपुर में किंगमेकर के तौर पर रही है। हालांकि, काफी दिनों से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पार्टी में अब बुजुर्गों का सम्मान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लालू जी अब वो लालू जी नहीं रहे जो वे 1990 से 2000 के बीच हुआ करते थे।

उन्होने कहा कि मैने 30 वर्ष से अधिक इस पार्टी की सेवा की है लेकिन मुझे अब नजरअंदाज किया जा रहा है। मुझे पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल रहा जो पहले मिलता था। हालांकि सूत्र ने जानकारी दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर विजेंद्र यादव ने इस्तीफा दिया है। 

यादव ने किसी अन्य पार्टी को ज्वॉइन करने के सवाल पर कहा कि हमने अभी किसी दल को ज्वॉइन नहीं किया है,  जो भी दल सम्मान के साथ बुलाएंगे हम उनके साथ जा सकते हैं। हमने किसी भी दल के नेताओं से अभी तक बात नहीं की है।

आरा के संदेश से दो बार रहे विधायक

विजेंद्र यादव, आरा के संदेश से दो बार विधायक रहे हैं। वर्तमान में उनके भाई अरुण यादव संदेश से आरजेडी के विधायक हैं। विजेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसी के साथ आरजेडी से करीब तीन दशक पुराना नाता उन्होंने तोड़ने का ऐलान किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shah Rukh Khan celebrates 28 years in Bollywood – “Thank u all for so many years of allowing me to entertain you” : Bollywood News

Sun Jun 28 , 2020
In 1982, Shah Rukh Khan made his way to the films after starring in multiple TV shows like Fauji, Circus, Wagle Ki Duniya. While he was already popular on Television, he had a long way to go. But, he instantly made impressive beginning with Deewana starring alongside Rishi Kapoor and […]

You May Like