Joshua broke the 15-year-old record in 10 thousand meters by 6 seconds; He has run 4 races this year, setting world records in 3. | जोशुआ ने 10 हजार मीटर में 15 साल पुराना रिकाॅर्ड 6 सेकंड से तोड़ा; उन्होंने इस साल 4 रेस दौड़ी हैं, जिसमें 3 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Joshua Broke The 15 year old Record In 10 Thousand Meters By 6 Seconds; He Has Run 4 Races This Year, Setting World Records In 3.

वेलेंसिया27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई अब 10 हजार मीटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो गए हैं। 24 साल के जोशुआ ने वेलेंसिया में 26 मिनट 11 सेकंड का समय लिया।

  • जोशुआ ने इस साल 5 किमी और 5 हजार मी में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे
  • इथोपिया की लेटसेनबेट गिडे का 5 हजार मी महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड

युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई अब 10 हजार मीटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो गए हैं। 24 साल के जोशुआ ने वेलेंसिया में 26 मिनट 11 सेकंड का समय लिया। जोशुआ ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड करीब साढ़े 6 सेकंड से तोड़ा। इथोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकंड का समय लिया था। जोशुआ ने इस साल 4 रेस दौड़ी हैं, जिसमें तीन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने मोनाको डायमंड लीग में 5 हजार मी और 16 फरवरी को मोनाको रन में 5 किमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 10 किमी रोड रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जोशुआ ने 1600 मी की दूरी 4.12 मिनट, 3 हजार मी की दूरी 7.52 मिनट और 5 हजार मी दूरी 13.07 मिनट में पूरी की।
वेवलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ
इवेंट में वेवलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुअा। इसमें ट्रैक पर कलर लाइट लगी हुईं थीं, जिसकी मदद से खिलाड़ियों को गति की जानकारी दी जा रही थी कि वे किस स्पीड से कितनी दूरी तय कर रहे हैं। पेसर्स मैट रेम्सडेन और निकोलस किमेली ने जोशुआ की मदद की।

लेटसेनबेट गिडे ने 5 हजार मीटर महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
इथोपिया की लेटसेनबेट गिडे ने 5 हजार मीटर महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 14 मिनट 06.62 सेकंड का समय लिया। गिडे 5 हजार मीटर सबसे कम समय में पूरा करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। 22 साल की गिडे ने 2008 में इथोपिया की तिरुनेश दिबाबा द्वारा बनाया 14 मिनट 11.15 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा। वे 5 हजार मीटर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इथोपिया की तीसरी खिलाड़ी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Buying spree: Infosys to acquire Blue Acorn iCi for $125 million

Fri Oct 9 , 2020
Together with Infosys’ earlier acquisition of WONGDOODY that offers creative and marketing services, BlueAcorn iCi brings complementary capabilities to help global CMOs and businesses thrive in a digital commerce world, it added. Infosys on Thursday said it has inked a pact to acquire Blue Acorn iCi, a digital customer experience, […]

You May Like