बागपत। जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पड़ोसी युवक ने दिव्यांग महिला (नेत्रहीन) से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने पति के साथ आकर थाने में तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार गुरुवार को छपरौली थाना पहुंचकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी और पीड़िता का मेडिकल जांच कराने की मांग।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह घर में अकेली थी। तभी पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस आया और उसे जबरन उठाकर अंदर ले गया। बाद में उसका मुंह दबा कर उसके साथ में दुष्कर्म किया तथा उसकी नाक की लौंग और चेन छीन कर मौके से भाग गया जिसकी सूचना छपरौली थाना पुलिस को दी।
पीड़ित के पति का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मेडिकल जांच नही कराई। न ही युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। आरोपी युवक लगातार प्रताड़ित कर रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि प्रथम दृष्टा से मामला संदिग्ध लग रहा था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।