नेत्रहीन महिला से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

बागपत। जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पड़ोसी युवक ने दिव्यांग महिला (नेत्रहीन) से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने पति के साथ आकर थाने में तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार गुरुवार को छपरौली थाना पहुंचकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी और पीड़िता का मेडिकल जांच कराने की मांग।

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह घर में अकेली थी। तभी पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस आया और उसे जबरन उठाकर अंदर ले गया। बाद में उसका मुंह दबा कर उसके साथ में दुष्कर्म किया तथा उसकी नाक की लौंग और चेन छीन कर मौके से भाग गया जिसकी सूचना छपरौली थाना पुलिस को दी। 

पीड़ित के पति का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मेडिकल जांच नही कराई। न ही युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।  आरोपी युवक लगातार प्रताड़ित कर रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि प्रथम दृष्टा से मामला संदिग्ध लग रहा था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PSL 2020 IPL vs PSL; Pakistan Tallest Bowler Mudassir Gujjar Height | What Is The Height Pakistan Bowler, And What Is His Name With Latest Photos | पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स में शामिल हो सकते हैं 7 फीट 6 इंच लंबे मुदस्सर गुज्जर; उनके पहले मो. इरफान ने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे खेले

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Sports PSL 2020 IPL Vs PSL; Pakistan Tallest Bowler Mudassir Gujjar Height | What Is The Height Pakistan Bowler, And What Is His Name With Latest Photos लाहौरएक घंटा पहले कॉपी लिंक ब्लैक सलवार कमीज में नजर आ रहे मुदस्सर गुज्जर की हाइट 7 फीट 6 इंच बताई […]