रांची। रातू थाना क्षेत्र के हेहल लोहरा कोचा में रविवार की सुबह एक मां ने अपनी चार माह की बच्ची को रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के हेहल लोहरा कोचा निवासी मुखदेव लोहरा की पत्नी तनु देवी ने अपनी चार माह की बच्ची मिस्टी कुमारी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि मामले में आरोपित मां तनु देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के कारण क्या है अब तक पता नहीं चल पाया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Apple दिवाली धमाका! iPhone 11 खरीदने पर मिलेगा फ्री AirPods, 17 अक्टूबर से शुरू होगी सेल
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को मिली बड़ी धमकी, विपक्षी नेता ने इमरान सरकार पर लगाया बड़ा आरोप