राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने साइबर सेल टीम की मदद से महिला के व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो डालकर परेशान करने वाले आरोपित को जिला आगर के नरवल गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पर आरोपित ने जुर्म कबूल किया और रंजिश के चलते परेशान करना बताया।
थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार ने शुक्रवार को बताया कि 1 अक्टूबर को फरियादिया ने शिकायत दर्ज की,इस मोबाइल नंबर का उपयोगकर्ता मेरे व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो काॅल कर अश्लील बातें और अश्लील फोटो डालकर मिलने का दबाव बनाता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354(ग), 354(घ), 509, 506, 66 ई, 67, 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने साईबर सेल की मदद से आरोपित श्यामलाल (26) पुत्र दुलेसिंह कुंभकार निवासी नरवल जिला आगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पीड़िता उसकी पत्नी की सहेली थी, उसे संदेह था कि वह उसकी पत्नी को भड़का रही है, जिसके चलते आरोपित ने बदला लेने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया।