राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का खुलासा, छह लाख रुपये में नौकरी का सौदा तय

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के विराटनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा ​करते हुए एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों सहित कई जानकारी मिलने की आंशका जताई जा रही है।

जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोेह पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर जिले के विराटनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपित राजेन्द्र प्रसाद मीणा को हिरासत में लिया है जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

विराटनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि आरोपित राजेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा ग्राम मैड में नेशनल डिफेंस एकेडमी खोलकर उसमें कोचिंग करवाने व पैरामिलट्री फोर्सेज की तैयारी के लिये एडमिशन करता है तथा बाद में बेरोजगार युवकों को भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता है। आरोपित ने स्वयं आईटीबीपी की नौकरी छोड चुका है जो वर्तमान में बर्खास्त चल रहा है। 

आरोपित के खिलाफ सौरभ मीणा निवासी वार्ड नम्बर 11 शाहपुरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह बेरोजगार है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पीडित 28 अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ नेशनल डिफेंस एकेडमी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने के लिये एडमिशन के लिए गया था। जिस पर वहां के संचालक राजेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा उसे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर समय से दो घण्टे पूर्व उपलब्ध करवाने व नौकरी लगाने का सौदा छह लाख रुपये में तय हुआ था।

इस पर आरोपित ने बतौर एडवांस एक लाख बीस हजार रुपये ले लिए और बाकि के शेष रुपये सलेक्शन पर देना तय हुआ। जिस पर पीडित ने आरोपित को एक लाख बीस हजार रुपये एडवांस के दे दिये तथा बाकि रुपये पेपर देने सलेक्शन के बाद देना तय हुआ। इसके बाद में पीडित को जब आरोपित के बारे मे जानकारी की तो पता चला कि आरोपित राजेन्द्र प्रसाद इसी तरह के बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल की तो मामला स​ही निकलने पर आरोपित को हिरासत मे लिया और अब पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: Bihar Election: तेजस्वी यादव ने फिर दोहराई दस लाख नौकरियां देने की बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC vs RCB IPL 2020 Live Score Update; Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Match 55th Live Cricket Latest Updates | दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

Mon Nov 2 , 2020
अबु धाबी5 मिनट पहले कॉपी लिंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। (फाइल फोटो) IPL के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स […]