- Hindi News
- Career
- MPPSC Prelims Exam 2020 Postponed Once Again, Due To Corona Epidemic And Maratha Reservation Movement
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा 2020 एक बार फिर स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली के स्थगित होने की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी और मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण फिलहाल परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल पर नई तारीखें जारी की जाएगी। हालांकि, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिए गए थे।
पहले 3 मई को आयोजित होनी थी परीक्षा
दूसरी तरफ से स्टूडेंट्स भी कोरोना संक्रमण के कारण बने हालातों के चलते भी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने सरकार से गुजारिश की थी कि फिलहाल राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। इससे पहले यह परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।
फरवरी में 806 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
भाजपा सांसद संभाजी छत्रपति ने भी मांग की थी कि परीक्षा के लिए करीब 2-3 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। ऐसे में कोरोना और आरक्षण आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा स्थगित होनी चाहिए। राज्य में ‘ग्रुप ए, बी और सी तथा अन्य स्तरों पर भर्ती के लिए MPSC परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल आयोग ने फरवरी में 806 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन राज्य में कोरोना वायरस की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए परीक्षा नहीं हो पा रही है।