First cutoff list of many colleges of Delhi University released, this year students will get admission in 70,000 seats of 65 colleges of DU | दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों कॉलेजों की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, इस साल डीयू के 65 कॉलेजों की 70,000 सीटों मिलेगा एडमिशन

  • Hindi News
  • Career
  • First Cutoff List Of Many Colleges Of Delhi University Released, This Year Students Will Get Admission In 70,000 Seats Of 65 Colleges Of DU

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कई कॉलेजों की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी 65 कॉलेजों की 70,000 सीटों पर स्टूडेंट्स को विभिन्न ग्रेजुएशन कोर्सोस में एडमिशन देगा। देश भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से डीयू की एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। सभी कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स 12 अक्टूबर से विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।

19 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी कटऑफ लिस्ट

डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी होगी। ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस में स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और उसके बाद सत्र शुरू होते ही कॉलेज खुलने पर उनको वेरिफिकेशन करना होगा। डीयू इन कॉलेजों की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

श्री अरबिंदो कॉलेज

श्री अरबिंदो कॉलेज ने 15 ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस साल बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स का कटऑफ सबसे हाई 95 फीसदी गई है।

रामानुजन कॉलेज

रामानुजन कॉलेज ने 23 ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए पहली कटऑफ सूची जारी कर दी है। इस बार सबसे हाई कटऑफ इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) की गई है। बीए प्रोग्राम की कटऑफ 94 फीसदी गई है।

किरोड़ीमल कॉलेज

इसके अलावा किरोड़ीमल कॉलेज ने भी पहली कटऑफ जारी की है। इसमें बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस की पहली कटऑफ 99 फीसदी रही। इंग्लिश की कटऑफ पिछले साल से 0.5 फीसदी बढ़कर 97.5 फीसदी रही। वहीं, बीएससी फिजिक्स की कटऑफ 95 फीसदी गई है।

आर्यभट्ट कॉलेज

आर्यभट्ट कॉलेज ने भी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) जैसे कोर्सेस के लिए कटऑफ हाई हैं। कॉलेज की सबसे कम कट ऑफ बीए (एच) आई हिंदी की है। बीए प्रोग्राम के लिए इकोनोमिक्स और हिस्ट्री में अनारक्षित वर्ग के लिए 95% उच्च प्रतिशत की आवश्यकता होती है।

पन्नालाल गिरधरलाल दयानंद एंग्लो वैदिक इवनिंग कॉलेज

पन्नालाल गिरधरलाल दयानंद एंग्लो वैदिक इवनिंग कॉलेज ने भी अपनी पहली कटऑफ सूची जारी कर दी है। यहां सबसे ज्यादा कटऑफ बीकॉम ऑनर्स की है, जो कि 95 फीसदी है और बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स की कटऑफ 94 फीसदी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI allows HFCs to lend with banks under co-origination model

Sat Oct 10 , 2020
In 2018, RBI had put in place a framework for co-origination of loans by banks and non-banking financial companies (NBFCs). By Ankur Mishra,  The Reserve Bank of India (RBI) on Friday allowed housing finance companies (HFCs) to collaborate with banks for priority sector lending under co-origination model. In 2018, RBI […]

You May Like