हापुड़। कोतवाली हापुड़ पुलिस ने रविवार को दुकानों की रेकी कर उनमें चोरी अथवा लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को बंदी बनाया है। पकड़े गए बदमाशों से बंदूक, चाकू और लूटा गया सामान बरामद किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी एस.एन. वैभव पांडे ने रविवार को बताया कि सिकन्दर गेट चैकी प्रभारी सरवन गौतम अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानों में चोरी अथवा लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य रामपुर मार्ग पर बैठ कर चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस रामपुर मार्ग पर पहुंच गई और दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह दुकानों में लूटपाट अथवा चोरी करने वाले गैंग के सदस्य निकले। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनके गैंग के सभी सदस्य दिन में दुकानों में जा कर उनकी रेेकी करते थे। इस दौरान वे दुकान में अंदर घुसने का रास्ता तलाश करते थे और उसमें रखे सामान की जानकारी लेते थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दिन में रेकी करने के बाद सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करने के बाद ये बदमाश रात्रि में दुकानों में चोरी कर लेते थे। कई बार दिन में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम हैदरपुर निवासी अजीत और हापुड़ नगर के मोहल्ला मुजफ्फरपुरा निवासी आकाश बताए हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक बंदूक, एक चाकू और लूटा गया एक रिक्शा बरामद किया गया है। अजीत पर हापुड़, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में एक दर्जन मुकदमे और आकाश पर थाना हापुड़ में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
यह खबर भी पढ़े: पंजाब में ब्लैक आउट की आशंका, किसान आंदोलन के चलते भारी कोयला संकट
यह खबर भी पढ़े: दारोगा के 2446 पदों के लिए मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 29 नवंबर को होगी आयोजित