People of villages will get property card Prime Minister Narendra Modi launched svamitva scheem | गांवों के लोगों को आधार कार्ड जैसा प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच की स्वामित्व योजना

  • Hindi News
  • Business
  • People Of Villages Will Get Property Card Prime Minister Narendra Modi Launched Svamitva Scheem

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आधार कार्ड की तरह हर प्रॉपर्टी कार्ड में भी एक यूनीक नंबर होगा

  • लोग प्रॉपर्टी कार्ड के जरिये अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर वित्तीय संस्थानों से आसानी से कर्ज ले सकेंगे
  • इसी महीने से छह राज्यों के 750 से ज्यादा गांवों में एक लाख लोगों को डिजिटाइज्ड प्रॉपर्टी कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक प्रॉपर्टी कार्ड योजना लांच की। उन्होंने कहा कि यह कार्ड गांवों में प्रॉपर्टी के अधिकारों में स्पष्टता लाएगा। किसान इस कार्ड के जरिये अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर वित्तीय संस्थानों से कर्ज ले सकेंगे।

गांवों की स्थिति बदलने के लिए ऐतहासिक पहल

देश के दो-तिहाई लोग गांवों में रहते हैं, जहां कुछ ही लोगों के पास पूरा लैंड रिकॉर्ड रहता है और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता रहता है। स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण की शुरुआत करते हुए एक वेबकास्ट में उन्होंने कहा कि गांवों की स्थिति बदलने के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल है। गांवों के भूखंडों की मैपिंग करने के लिए सरकार ड्रोण टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहती है। अगले चार साल में सरकार करीब 6,20,000 गांवों में यह काम करना चाहती है।

अपना मकान होते हुए भी लोगों को लोन लेने में होती है कठिनाई

पीएम ने कहा कि अपना मकान होते हुए भी लोगों को लोन लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब ये लोग स्वामित्व योजना में दिए गए कार्ड को दिखाकर आसानी से लोन ले सकते हैं। इस महीने छह राज्यों के 750 से ज्यादा गांवों में एक लाख लोगों को डिजिटाइज्ड प्रॉपर्टी कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा।

आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

आधार कार्ड की तरह हर प्रॉपर्टी कार्ड में एक यूनीक नंबर होगा। मोदी ने सर्वे ऑफ विल्लेज एंड मैपिंग विद इंप्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी इन विल्लेज एरियाज (स्वामित्व) योजना के कई लाभार्थियों से बात भी की। उन्होंने कहा कि देश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus Novel Corona Covid 19 11 oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | अमेरिका में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, हर दिन औसतन 50 हजार मामले मिल रहे; ट्रम्प ने खुद को कोविड-19 के लिए इम्यून बताया; दुनिया में अब तक 3.73 करोड़ केस

Mon Oct 12 , 2020
Hindi News International Coronavirus Novel Corona Covid 19 11 Oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 वॉशिंगटन20 मिनट पहले यह फोटो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन की है। रविवार को वे सेंट एन चर्च पहुंचे थे। उन्होंने मास्क […]