Delhi University Admission 2020 live updates| Admission process started today after first cutoff list is released, students will be able to take online admission till 14 October | फर्स्ट कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आज शुरू एडमिशन प्रोसेस, 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • Delhi University Admission 2020 Live Updates| Admission Process Started Today After First Cutoff List Is Released, Students Will Be Able To Take Online Admission Till 14 October

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जारी हुई पहली कटऑफ लिस्ट के बाद अब आज से डीयू में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ग्रेजुएशन कोर्सेस की करीब 70 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रोसेस के लिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। देश- दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से इस साल एडमिशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। कैंडिडेट्स ug.du.ac.in के जरिए एडमिशन में शामिल हो सकते हैं।

14 अक्टूबर होगा एडमिशन

इस बार डीयू एडमिशन 2020 की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही रखा गया है। ऐसे में एडमिशन प्रोसेस के तहत डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरीफिकेशन नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिशन 2020 प्रोसेस शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मार्क्स के अनुसार निर्धारित कॉलेज और कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। फर्स्ट- कटऑफ के मुताबिक डीयू ऑनलाइन एडमिशन की प्रोसेस 14 अक्टूबर 2020 तक चलेगी और स्टूडेंट्स अपनी फीस 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

यूनिवर्सिटी की दूसरी कटऑफ लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी होगी। इस साल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए नया शैक्षणिक सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा। एडमिशन के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए शिकायत पत्र को भर कर मेल कर सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

  • क्वालिफाईंग परीक्षा (12वीं) की मार्कशीट
  • 10वीं का मार्क-शीट/सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्कूल की टीसी
  • बोर्ड का माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • ओएमआर फॉर्म – डीयू रजिस्ट्रेशन
  • फीस भुगतान की रशीद

ये होगी ऑनलाइन एडमिशन की प्रोसेस

  • सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करें।
  • यहां आपको एडमिशन की पूरी जानकारी मिलेगी।
  • पहली कटऑफ देखने के बाद कोर्स और कॉलेज चुनें।
  • पूरी प्रक्रिया के बाद आवेदन स्वीकार होने वाले कैंडिडेट को फीस भरनी होगी।

ये होगा एडमिशन का शेड्यूल

पहले कट-ऑफ से यूजी एडमिशन 12 से 14 अक्टूबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर
दूसरे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन 19 से 21 अक्टूबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर
तीसरे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन 26 से 28 अक्टूबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर
चौथे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन 2 से 4 नवंबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर
पांचवें कट-ऑफ से यूजी एडमिशन 9 से 11 नवंबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर
सत्र आरंभ होने की तिथि 18 नंवबर 2020
स्पेशल कट-ऑफ से एडमिशन 18 से 20 नवंबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 से 20 नवंबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 12 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त, आईटी इंडेक्स में 319 अंकों की तेजी, एलएंडटी इंफोटेक का शेयर 7% ऊपर

Mon Oct 12 , 2020
Hindi News Business BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 12 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई12 मिनट पहले कॉपी लिंक डिलिस्टिंग फेल होने के बाद आज वेदांता का शेयर बीएसई में 18% नीचे फिसला बीएसई में लिस्टेड कंपननियों का टोटल मार्केट कैप […]

You May Like