In order to attract attention towards studies, education will be done in government primary schools of Punjab through animation | पढ़ाई के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एनिमेशन के जरिये होगी पढ़ाई

  • Hindi News
  • Career
  • In Order To Attract Attention Towards Studies, Education Will Be Done In Government Primary Schools Of Punjab Through Animation

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • सरकारी स्कूलों के बच्चों को एनिमेशन से पढ़ाने का पहली बार हो रहा प्रयोग
  • इसका मकसद बच्चों का ध्यान पढ़ाई की ओर आकर्षित करना है ताकि वे ऊब न जाएं

कोरोना वजह से स्कूल- कॉलेज बंद होने के कारण सभी राज्य सरकारें पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अलग-अलग तरीकें अपना रही हैं। इसी क्रम में अब पंजाब सरकार ने एनिमेशन वीडियो की मदद से स्टूडेंट्स को पढ़ाने की एक पहल शुरू की है। शिक्षा विभाग ने बच्चों को कार्टून करेक्टर के जरिये ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आईटी में माहिर लोगों से बच्चों का पाठ्यक्रम तैयार करवाए हैं।

पहली बार होगी एनिमेशन के जरिये पढ़ाई

इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता कहते है कि अब एनिमेशन वीडियो के जरिए छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य छात्रों का मनोरंजन करना है और साथ ही उनका ध्यान पढ़ाई की ओर आकर्षित करना है ताकि वे पढ़ाई करते समय ऊब न जाएं।” सरकारी स्कूलों के बच्चों को एनिमेशन के जरिये पढ़ाए जाने को लेकर किए जाने वाला प्रयोग पहली बार हो रहा है। 

फेमस कार्टून करेक्टर नहीं होंगे

अभी तक विभाग द्वारा जो एनिमेशन वीडियो बनाई गई है उनमें किसी फेमस कार्टून करेक्टर को नहीं लिया गया है। इसमें केवल साधारण और शिक्षकों व आईटी माहिरों द्वारा क्रिएट किए गए कार्टून करेक्टर को लिया गया है। विभाग का मानना है कि बच्चों को यह कार्टून करेक्टर काफी पंसद आएंगे और कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।

ये होगा फायदा

एनिमेशन कार्टून करेक्टर के जरिये बच्चों को पढ़ाने का काफी फायदा होता है। छोटे बच्चों में लर्निंग क्षमता काफी अधिक होती है। कार्टून करेक्टर के जरिये बच्चे किसी भी चीज को बड़ी जल्दी कैच करते हैं। निजी स्कूलों में इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इसका एक फायदा यह भी है कि बच्चे कार्टून करेक्टर को देखने के बाद और उसमें दिखाई गई चीजों को जल्द भूलते नहीं है। -अनुरीत ग्रेवाल, शिक्षाविद

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Few auto loans executives indulged in personal misconduct, action taken: HDFC MD

Sun Jul 19 , 2020
Puri denied there being any “conflict of interest” found by a probe launched following whistleblower complaints. HDFC Bank’s Managing Director and Chief Executive Aditya Puri on Saturday said “disciplinary action” has been taken against a few employees from the auto loans business for exhibiting “personal misconduct”. The remarks by Puri in […]

You May Like