NEET-UG Result 2020 Live Update News Today Updates: Check NTA NEET All India Rank, and Topper List | देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज जारी हो सकता है रिजल्ट, 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल हुए थे करीब 15 लाख स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG Result 2020 Live Update News Today Updates: Check NTA NEET All India Rank, And Topper List

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, सोमवार को NEET 2020 का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी करने के साथ ही एजेंसी देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस के लिए कॉलेज-वाइज कट-ऑफ भी जारी करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशइयल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर बताया था कि NEET (यूजी) के नतीजे 12 अक्टूबर 2020 तक कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते अगले सत्र पहले ही देर हो चुकी है, ऐसे में परिणाम निश्चित तौर पर पूर्व निर्धारित समय पर ही जारी किए जाएंगे।

इस साल ज्यादा हो सकता है कटऑफ

रिजल्ट को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल कट-ऑफ पहले के सालों की तुलना में ज्यादा रह सकता है, क्योंकि इस साल कैंडिडेट्स को तैयारी के लिए पहले से ज्यादा समय मिला। साथ ही, इस साल परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स की संख्या भी पहले से ज्यादा है। इसके अलावा इस साल की नीट यूजी परीक्षा में बीते सालों की अपेक्षा सरल प्रश्न पूछे गए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Good news job-seekers! Hirings are back: More full-time options as confidence rises

Mon Oct 12 , 2020
In addition, there is an increasing requirement for legal professionals, with positions being filled up now that there’s more confidence in the economy. The momentum in the job market may have lost some pace in September but the good news is that 93% of the 1.76 lakh positions filled were […]

You May Like