दैनिक भास्कर
Jul 10, 2020, 07:05 PM IST
कोरोना लॉकडाउन के कारण देश में कॉलेजों की पढ़ाई और परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। करीब तीन महीने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। इस बीच यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने एक आदेश में देशभर के कॉलेज प्रबंधकों से फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने को कहा है। इसी आदेश के विरोध में कई दिनों से सोशल मीडिया पर #SpeakUpForStudents कैंपेन चल रहा है। शुक्रवार को इस कैंपेन को कांग्रेस ने भी उठाया और स्टूडेंट्स के सपोर्ट में एग्जाम्स कैंसल करने की मांग की।
आज कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता ट़्वीट करके #SpeakUpForStudents कैंपेन के लिए पोस्ट कर रहे हैं। इसी वजह से ट्विटर पर ये हैशटेग नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है।
UGC ने कॉलेजों के लिए ये गाइडलाइन जारी की
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर आयोग के सचिव रजनीश जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित किसी भी संभव तरीके से परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के संचालन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएं।
UGC की गाइडलाइन के बाद सभी राज्यों में सितंबर के अंत तक परीक्षाओं आयोजित की जाएगी। जैन ने यह भी कहा कि स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करना बहुत महत्वपूर्ण है, और छात्रों की सुरक्षा हमारी प्रमुख चिंता है।
पहले जुलाई में होनी थी परीक्षा
सोमवार शाम यूजीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा आयोजित करने का समर्थन किया। आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन में यूजीसी ने सितंबर के अंत तक अपने वैकल्पिक कैलेंडर को बदलने और संस्थानों को परीक्षा आयोजित करने को कहा। इससे पहले यूजीसी ने 29 अप्रैल को एक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था, जिसके मुताबिक यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होनी थी।
नीचे कांग्रेस नेताओं की #SpeakUpForStudents कैंपेन के सपोर्ट में पोस्ट
It is extremely unfair to conduct exams during the Covid19 pandemic.
UGC must hear the voice of the students and academics. Exams should be cancelled and students promoted on basis of past performance :-@RahulGandhi#SpeakUpForStudentspic.twitter.com/6M95nw4EcZ
— Pattharwala Afjal (@a_pattharwala) July 10, 2020
India is third in the world as far as the infections are concerned. I fail to understand why is UGC insisting on examinations? Don’t the precious lives of students matter?: Smt. @SupriyaShrinate#SpeakUpForStudentspic.twitter.com/8vItH1GwgC
— Congress (@INCIndia) July 10, 2020
When the country is facing severe crisis, @PMOIndia & @ugc_india are planning exams for students.@INCIndia urges centre to promote all students without holding exams on basis of previous performance.
Fees should not be forcefully collected next 6 months #SpeakUpForStudentspic.twitter.com/dwFbj8hdUk
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) July 10, 2020
If the IITs can promote students without examinations, why not other universities? In these circumstances, going ahead with examinations is unfair, unequal and, in many cases, unjust: Dr. @ShashiTharoor#SpeakUpForStudentspic.twitter.com/ab2scXCRnv
— Ram Patidar (@RamPati63953318) July 10, 2020
करें पढ़ाई लड़ें लड़ाई का नारा देने वाली एनएसयूआई छात्र हितों की रक्षा के लिए और छात्रों का एक अकादमिक साल बचाने के लिए आज #SpeakUpForStudents campaign ले कर आई है। कोरोना संकट के दौरान छात्र समुदाय के सामने यह बहुत बड़ी समस्या है : डॉ. @NayakRaginipic.twitter.com/pPiRjqMWyo
— Congress (@INCIndia) July 10, 2020