In the Bihar elections, BJP has decided to make Nisha a candidate from Pranpur seat, although it has not been formally announced. | पति से मिलने गईं निशा आधा ही सफर पूरा कर पाईं थीं कि टूट गई विनोद की सांस

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • In The Bihar Elections, BJP Has Decided To Make Nisha A Candidate From Pranpur Seat, Although It Has Not Been Formally Announced.

पटना19 मिनट पहलेलेखक: शालिनी सिंह

  • कॉपी लिंक

एक कार्यक्रम के दौरान पति विनोद सिंह के साथ निशा। (फाइल फोटो

  • बिहार चुनाव में भाजपा ने प्राणपुर सीट से निशा को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है, हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है
  • निशा सिंह को भाजपा की तरफ से नामांकन से जुड़ी तैयारियां करने के लिए कहा जा चुका था

बीते दो महीने से हर पल साथ रही निशा सिंह अपने पति मंत्री विनोद सिंह से आखिरी वक्त में मिल भी नहीं पाईं। पति की तबीयत खराब होने की वजह से भाजपा ने प्राणपुर (जिला-कटिहार) की सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था, हालांकि पार्टी ने अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन निशा सिंह को भाजपा की तरफ से नामांकन से जुड़ी तैयारियां करने के लिए कहा जा चुका था।

निशा एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से पटना पहुंची थीं। सोमवार सुबह दिल्ली से खबर आई कि उनके पति की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। खबर सुनते ही निशा बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए निकल गई थीं, जहां से वो दिल्ली जाने वाली थीं। लेकिन वो बागडोगरा पहुंची भी नहीं थीं कि विनोद सिंह की मौत की मनहूस खबर आ गई। 28 जून को जब पहली बार विनोद सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, उस वक्त निशा सिंह भी करोनो पॉजिटिव हो गई थी। लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो गईं, लेकिन विनोद सिंह की हालत लागातार बिगड़ती गई।

कटिहार के बचनाहा गांव रहता है परिवार
विनोद सिंह का पूरा परिवार कटिहार के मनसाही थाना के बचनाहा गांव में रहता है। विनोद सिंह की दो बेटियां हैं जो इस वक्त बचनाहा गांव में ही परिवार के साथ रह रही हैं। बड़ी बेटी कशिश 11वीं की छात्रा हैं। छोटी कृष्टि 7वीं में पढ़ती हैं। विनोद सिंह 9 भाई बहन थे, इनमें से 3 भाई और 1 बहन उनसे बड़ी हैं। उनके पिताजी राम विलास सिंह का पिछले ही साल निधन हुआ था। बूढ़ी मां बुधनी देवी बेटे विनोद की मौत की खबर सुन बेसुध हो गई हैं।

प्राणपुर सीट पर तीसरे चरण में हैं मतदान
विनोद सिंह की जिस सीट से पत्नी निशा सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है वो है प्राणपुर विधानसभा शीट है। तीसरे और आखिरी चरण में यहां मतदान होना है। 13 अक्टूबर से तीसरे चरण की सीटों पर नामांकन होना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NYPD Offering Reward For Anyone With Info On Who Sucker-Punched Rick Moranis

Mon Oct 12 , 2020
They’re on the lookout. Source link

You May Like