- Hindi News
- Local
- Bihar
- CM Nitish Reacts To Tejashwi Yadav 10 Lakh Employment Promish In NDA Press Conference
पटना3 घंटे पहलेलेखक: बृजम पांडेय
- कॉपी लिंक

…और सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी मास्क के अंदर हंसने लगे।
- एनडीए के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलचस्प वाक्या पेश आया
- दबी जुबान में सीएम ने सुशील मोदी को क्या कहा, यह हम बताते हैं
मंगलवार को जब एनडीए ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो एक दिलचस्प वाक्या हुआ। जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया कि राजद 10 लाख नौकरी देने की बात कह रही है, तो सीएम ने उसका जवाब तो नहीं दिया। लेकिन दबी जुबान में क्या कहा, यह हम बताते हैं। जब यह सवाल आया तो सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के तरफ मुखातिब होकर कहा – बड़ी हास्यास्पद बात है… राजद 10 लाख नौकरी देगा…कहिए कि… और सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी मास्क के अंदर हंसने लगे।
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले किया था यह दावा
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि जब उनकी सरकार बन जाएगी तो वह पहली कलम से सिग्नेचर कर 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि बिहार में 50 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त हैं, जिस पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में एक लाख आबादी पर 77 पुलिसकर्मी हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 144 पुलिसकर्मियों का है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी बिहार में 1 लाख 25 हजार चिकित्सकों की जबकि कुल मिलाकर 2 लाख 50 हजार चिकित्सकों और सपोर्टिंग स्टॉफ की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में 2 लाख 50 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं और कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर 50 हजार प्रोफेसरों के पद रिक्त है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जूनियर इंजीनियर के 66 प्रतिशत पद खाली है। वही नीतीश सरकार की तरफ से 15 साल में 1,53,100 लोगों को सरकारी सेवक की स्थाई नौकरी दी गई है। जिसमे पुरुष 95150 और 36785 महिलाएं शामिल हैं। बिहार लोक सेवा आयोग में 16557 नौकरियां दी गई हैं, जिसमें 4881 प्रक्रियाधीन हैं। कर्मचारी चयन आयोग में कुल 64436 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। जिसमे 17810 प्रक्रियाधीन हैं। तकनीकी सेवा आयोग में 21946 लोगों को नौकरी दी गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में 1209 पुरुष और 753 महिलाओं को नौकरी दी गई। केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती में 35342 पुरुष और 13937 महिलाओं को नौकरी दी गई है। अभी 49289 प्रक्रियाधीन हैं। 21166 लोगों को अन्य विभाग और सेवाओ में नौकरी दी गई है। कुल मिलाकर 153100 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। जबकि 61491 प्रक्रियाधीन है।