Rajasthan Royals all-rounder Ben Stokes said – Yajuvendra Chahal should have got man of the match in place of de Villiers | राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की जगह  यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था

शारजाह13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केकेआर के खिलाफ यजुवेंद्र चहल ने 12 रन देकर कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस सीजन में चहल 10 विकेट ले चुके हैं।

  • एबी डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ 33 गेंद पर 73 रन बनाए
  • चहल ने 12 रन देकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि सोमवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच में हुए मैच में स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच दिया जाना चाहिए था। इस मैच को आरसीबी ने 82 रन से जीता। चहल ने चार ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए थे। उन्होंने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस मैच में अन्य गेंदबाजों की तुलना में चहल ने कम रन दिए थे। आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, वॉशिगंटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए।

इस मैच के बाद स्टोक्स ट्वीट किया- बल्लेबाजों के लिए बेहतर रही शारजाह में चहल ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए थे। शारजाह में अविश्वसनीय आंकड़े बने हैं।

डीविलियर्स ने बनाए 73 रन

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। केकेआर ने 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद पर फिफ्टी लगाई। जबकि कोहली ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए। डीविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं

चहल ले चुके हैं 10 विकेट

चहल ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतर गेंदबाजी की है। उन्होंने 7 मैच खेले हैं और 19 ओवर में 10 विकेट लिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GATE 2021| IIT Bombay has extended the date to apply for the GATE 2021 exam, now the candidates can apply online till 14 October, the exam will start from 05 February | IIT बॉम्बे ने बढ़ाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख, अब 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 05 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Tue Oct 13 , 2020
Hindi News Career GATE 2021| IIT Bombay Has Extended The Date To Apply For The GATE 2021 Exam, Now The Candidates Can Apply Online Till 14 October, The Exam Will Start From 05 February 12 मिनट पहले कॉपी लिंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने ग्रेटिट्यूट एप्टिट्यूट टेस्ट इन […]

You May Like