- Hindi News
- Sports
- South Africa Vs England 1st Odi Postponed After A South African Player Tested Positive For COVID 19
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केप टाउन24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे अब रविवार (6 दिसंबर) को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले पहले वनडे को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने पर लिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मैच से करीब 1 घंटे पहले एक मीडिया रिलीज में कहा कि गुरुवार को हुए अंतिम राउंड की टेस्टिंग में साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी पॉजिटिव मिला।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, ‘दोनों टीम और ऑफिशियल्स की सेफ्टी को देखते हुए CSA के एक्टिंग CEO कुगांद्रे गोवेन्डर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO टॉम हैरिसन ने मिलकर यह निर्णय लिया है। हमने मैच को रविवार (6 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया है।’ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ग्राउंड भी पहुंच गई थी। मैच स्थगित होने के बाद उन्हें वापस होटल भेजा गया।
This decision results from a player from the Proteas team testing positive for COVID-19 after the teams’ last round of scheduled testing performed on Thursday ahead of the #BetwayODI series.#SAvENG
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 4, 2020
हालांकि CSA ने कोरोना संक्रमित खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है। इससे पहले मंगलवार को खत्म हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड ने पहला टी-20 में 5 विकेट और दूसरा टी-20 4 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि तीसरे और अंतिम टी-20 में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी।
साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड नया वनडे शेड्यूल
वनडे | तारीख |
पहला वनडे | 6 दिसंबर |
दूसरा वनडे | 7 दिसंबर |
तीसरा वनडे | 9 दिसंबर |