बरेली। यूपी के बरेली जिले के मीरगंज थाने के अंतर्गत आने वाले बहरोली गांव में वकील के पुत्र ने अपने रिटायर्ड अध्यापक पिता और मां की आज सवेरे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घर में सवेरे पूजा-पाठ कर रहे पिता को वकील बेटे ने पहले गालियां दी तथा बात बढ़ने पर पिता और मां दोनों को गोलियों से छलनी-छलनी कर दिया।
इससे बुजुर्ग दंपति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस का बताना है कि, पिता और बेटे के मध्य प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद लगता है।
पुलिस की माने तो, बुजुर्ग दंपत्ति लालता प्रसाद गंगवार (76) और उनकी पत्नी मोहनी देवी (70) सवेरे पूजा-पाठ कर रहे थे, इस दौरान अकस्मात बेटे दुर्वेश ने आकर दोनों पर गालियां चलाना शुरू कर दिया। जिससे बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण पुलिस बल
संग घटनास्थल पर पहुंचे।
SSP सजवाण के मुताबिक, आरोपी दुर्वेश गंगवार जायदाद के बंटवारे को लेकर बुजुर्ग मां-बाप से अप्रसन्न था। उन्होंने कहा कि वकील दुर्वेश अपनी बीवी-बच्चों संग मीरगंज की टीचर्स कालोनी में रहता था। आरोपी बेटे को लगता माता-पिता ने उसके भाई उमेश को ज्यादा जायदाद दे रखी थी तथा उसे ही हर प्रकार से सहयोग करते थे।
सजवाण ने आगे कहा है कि दुर्वेश सुबह पांच बजे गांव पहुंचा और पहले भजन-पूजा कर रहे पिता लालता प्रसाद एवं माता मोहनी देवी से हाथापाई की। इसके बाद उसने दोनों को बन्दुक से शूट कर मार दिया।
यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील निर्णय, राजकीय ITI आईटीआई की गेस्ट फैकल्टीज को मिलेगा लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक