एटा। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को घर में सो रहे मां-बेटे की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी। शक के आधार पर मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यूपी डॉयल 112 की सूचना मिली शास्त्रीपुरम में दो लोगों की हत्या कर दी गयी है। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा कि कमरे में एक महिला और उसके बेटे का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। इधर दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों संग कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभी तक यह पता चला है कि थाना सिकंदर वैश्य जिला कासगंज का निवासी पल्लेदार गंधर्व यादव 20 दिन पहले परिवार संग वीरेंद्र सोलंकी के मकान में किराए पर रहने के लिए आया था। लोगों ने यह शक जाहिर किया है कि उसने ही अपनी 45 वर्षीय पत्नी और आठ वर्षीय पुत्र प्रताप की ईंट से कूचकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
18 घंटे में तीसरी हत्या
जशरथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देरशाम को नामजद अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इस घटना का अनावरण पुलिस कर भी नही पाई थी, तब तक कोतवाली नगर में दोहरी हत्या हो गयी।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन से पहले ही कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया