न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 14 Oct 2020 12:17 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तेजस्वी ने पूछा- बेरोजगारी और गरीबी के आतंक पर क्या कहेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में बेरोजगारी की दर 46.6 फीसदी है। बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के आतंक पर उनका क्या कहना है? 15 साल में उनके डबल इंजन सरकार ने क्या किया? यह उनके एजेंडे से हटने की कोशिश है लेकिन हम एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
Unemployment rate in Bihar is 46.6%. What does he have to say on the terror of unemployment, poverty, starvation & migration? What did their double-engine govt do in 15 years? It’s their attempt to divert from agenda but we want to contest election on agenda: Tejashwi Yadav, RJD https://t.co/SUpaoADj1X pic.twitter.com/STKULeUXU9
— ANI (@ANI) October 14, 2020
भाजपा ने बयान का किया बचाव
वहीं, भाजपा की तरफ से नित्यानंद राय के बयान का बचाव किया गया है। भाजपा नेता और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, नित्यानंद जी के बयान का मतलब था कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रही है। एक तरह से उनकी टिप्पणी को घुमाया जा रहा है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में कहा।
#WATCH: “Nityanand Ji’s statement meant that BJP is strongly fighting against terrorism… in a way the remark is being twisted, he said it in context of national security,” says BJP leader Bhupender Yadav https://t.co/SUpaoADj1X pic.twitter.com/QViYR3G2G8
— ANI (@ANI) October 14, 2020
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने क्या कहा था
दरअसल, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ‘बिहार में अगर राजद की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा।’
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बयान को बिहार की विपक्षी पार्टियों ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस नेता संतोष कुमार ने कहा है कि ‘ऐसे मंत्री को केंद्र सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। राष्ट्रपति अविलंब इस मामले का संज्ञान लें। भाजपा नेता चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं।’