- Hindi News
- Local
- Bihar
- Case Filed Against 12 People, Including MLC Reetlal Yadav, Who Took Out A Procession From Jail, Violated The Lockdown
पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रीतलाल यादव की गिनती बाहुबली नेताओं में होती है और वे दस साल बाद बेऊर जेल से बाहर आए हैं।
- शनिवार देर शाम रीतलाल बेऊर जेल से बाहर आए और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला था
- मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में रीतलाल पिछले 10 सालों से पटना के बेऊर जेल में बंद थे
शनिवार को जेल से छूटे राजद एमएलसी रीतलाल यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ दानापुर थाने में लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। सीओ विद्यानंद ने दानापुर थाने में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जेल से छूटने के बाद रीतलाल यादव ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला था और इसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
हाईकोर्ट ने जमानत पर छोड़ने का दिया आदेश
राजद एमएलसी रीतलाल यादव को पटना हाईकोर्ट ने जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद शनिवार शाम वे बेऊर जेल से बाहर आए। रीतलाल 10 सालों से बेऊर जेल में बंद थे और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामले चल रहे हैं। 4 सितंबर 2010 को पुलिस ने रीतलाल को गिरफ्तार किया था। इसी साल जनवरी में बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट ने 15 दिनों का पैरोल दिया था।
0