दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने की खुदकुशी, कोतवाली प्रभारी समेत दो निलंबित

चित्रकूट। कर्वी कोतवाली के खरौंध गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के खुदकुशी के बाद परिजनों और ग्रामीणों में बढ़ रहे आक्रोश को भांपते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। गांव में कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आईजी के सत्यनारायण स्वयं जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं, आईजी ने किशोरी से हुए दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्वी कोतवाल प्रभारी जय शंकर सिंह एवं सरैंया चौकी प्रभारी अनिल कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

इस घटना को लेकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपितों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। मुख्य आरोपित किशन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह है पूरा मामला 

कोतवाली कर्वी अन्तर्गत खरौंध गांव में आठ अक्टूबर को नित्यक्रिया के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही तीन दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर किशोरी ने मंगलवार को फांसी लगा ली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया था। घटना के बाद गांव पहुंचे चित्रकूटधाम मंडल के आईजी, जिलाधिकारी, और एएसपी ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को धर दबोचा है। 

यह खबर भी पढ़े: कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी 18 वर्षीय बेटी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, आरोपी मौके से फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni - CSK IPL 2020 Lost Match Status vs Chennai Super Kings in 2010; Here's All You Need To Know | 10 साल पहले शुरुआती 8 में से 5 मैच हारकर भी चैम्पियन बनी थी CSK; इस बार भी पहले 8 में से 3 मैच ही जीत पाई है धोनी की टीम

Wed Oct 14 , 2020
4 मिनट पहले कॉपी लिंक चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदरााबद को 20 रन से हराया था। सीजन में 6 पॉइंट्स के साथ सीएसके पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर है। आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से […]