जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में स्थित गोविंदपुरा के एक मकान के कमरे में देवर-भाभी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि भाभी की गला दबाकर हत्या करने के बाद देवर ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।
थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि गोविन्द नगर सांगानेर स्थित एक मकान के कमरे में योगेश धाकड़ (27) और उसकी भाभी चंचल धाकड़ (25) का शव मिला है। देवर-भाभी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अंदर से बंद गेट को धक्का देकर खोला जैसे ही अन्दर घुसे तो कमरे में जाने पर फर्श पर चंचल मृतावस्था में पड़ी थी और योगेश फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि भाभी चंचल की हत्या की गई है। चंचल का गला दबाकर देवर योगेश ने मौत के घाट उतारा, जिसके बाद फंदा लगाकर योगेश ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। इसके अलावा जांच पडताल में सामने आया कि चंचल दो दिन पहले ही अपने गांव बयाना से भाग कर अपने रिश्ते में लगने वाले देवर योगेश के पास रात को आई थी। पुलिस हत्या व आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगा रही है।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को होगी रिलीज
यह खबर भी पढ़े: ई-संजीवनी एप घर बैठे दे रहा बीमारियों को मात, बेहतर परामर्श मिलने पर मरीज खुश