शिमला। रामपुर उपमंडल के ननखड़ी थाना क्षेत्र में अगवा कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 14 साल 5 माह की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसे दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता की मां की शिकायत पर ननखड़ी थाने में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा है कि ननखड़ी के टपरोग गांव का अभिषेक उसकी नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गया। मंगलवार को बेटी अचानक लापता हो गई। बुधवार सुबह वह घर लौटी और उसने खुलासा किया कि अभिषेक नामक युवक उसके अपहृत कर नारकंडा एक होटल में ले गया और वहां उसने उसके संग दुराचार किया।
रामपुर के उपपुलिस अधीक्षक अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी के विरूद्व भादंसं की धाराओं 366 व 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।