England Vs West Indies 1st Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Southampton First Test Live Cricket Score Updates | खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म, वेस्टइंडीज के पहली पारी में 1 विकेट पर 57 रन

  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
  • इंग्लैंड पहली पारी में 204 रन पर ऑल आउट, वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 6 और शेनन गेब्रियल ने 4 विकेट लिए
  • बारिश के कारण टेस्ट के पहले दिन 17.4 ओवर का मैच ही हो सका था, इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 35 रन बनाए थे

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 12:05 AM IST

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी खत्म करना पड़ा। जब मैच रोका गया, तब वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। क्रैग ब्रैथवेट (20) और शाई होप (3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वेस्टइंडीज का इकलौता विकेट जॉन कैंपबेल के रूप में गिरा। वे 28 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड से 147 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं। 

इससे पहले, दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम कल के 35 रन पर 1 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 204 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए।

वहीं, वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। होल्डर ने कप्तान बेन स्टोक्स (43), ओली पोप (12), जोस बटलर (35), जैक क्राउली (10), मार्क वुड (5) और जोफ्रा आर्चर (0) को आउट किया। वहीं, गेब्रियल ने जो डेनली (18), रोरी बर्न्स (30) और डॉमिनिक सिबली (0) और जेम्स एंडरसन (10) के विकेट हासिल किए। 

होल्डर 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान

वेस्टइंडीज के होल्डर साल 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान बने। उन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले रंगना हेराथ (श्रीलंका), शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका) और शाकिब उल हसन( बांग्लादेश) ऐसा कर चुके हैं। हेराथ ने बतौर कप्तान 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 रन देकर 8 विकेट लिए थे। पोलाक ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 30 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

वहीं, हसन ने 2 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

इससे पहले, रोरी बर्न्स ने मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए। आखिरी बार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2007 में यह मुकाम हासिल किया था। 

पहले दिन बारिश की वजह से 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही डॉमिनिक सिबली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।

स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग
कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। 6 हजार की क्षमता वाले रोज बाउल स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग हैं। मैच में दोनों घरेलू अंपायर। 143 साल में पहली बार टेस्ट  मैच को देखने के लिए दर्शक मौजूद नहीं हैं। इस मैच के साथ 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। 

पहले दिन मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे। सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ।

इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेल रहे हैं।

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान),  ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University postponed Open book examination scheduled for Friday 10 July till 15 august,new dates will be annouced soon | शुक्रवार 10 जुलाई से शुरू होने वाला ओपन बुक एग्जामिनेशन स्थगित, 15 अगस्त के बाद होगा परीक्षा पर फैसला

Fri Jul 10 , 2020
इससे पहले 1 जुलाई को होने वाली परीक्षा को 10 जुलाई तक के लिए टाल दिया था मॉक टेस्ट में लगातार सामने आ रही खामियों के बाद से ही परीक्षा का विरोध कर रहे थे स्टूडेंट्स दैनिक भास्कर Jul 10, 2020, 12:27 AM IST हाईकोर्ट में परीक्षाओं से जुड़े एक […]

You May Like