Virat said – 6-time world champion Mary Kom of Boxing should learn how to balance between family and sports | विराट ने कहा- फैमिली और स्पोर्ट्स के बीच बैलेंस बनाना मैरीकॉम से सीखें, उन्होंने सारी दिक्कतों को पार कर अपना रास्ता खुद बनाया

  • Hindi News
  • Sports
  • Virat Said 6 time World Champion Mary Kom Of Boxing Should Learn How To Balance Between Family And Sports

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैरीकॉम 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलिंपिक ब्राॅन्ज मेडलिस्ट हैं। टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं।

इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बॉक्सिंग की 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम से सिखा जा सकता है कि परिवार और खेल के बीच कैसे संतुलन बनाना है। कोहली और उनकी पत्नी फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कोहली ने कहा कि वह भी मैरीकॉम को ही फॉलो करेंगे।

कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर मैरीकॉम से लाइव चैट पर बातचीत की। विराट ने कहा” मैं नहीं सोच सकता कि कोई आपसे बेहतर यह बता पाएगा कि बिजी करियर में पैरंट्स की भूमिका कैसे निभाया जाए। आपने ट्रेनिंग के साथ- साथ मां की भूमिका को कैसे निभाया। कैसे आपने खेल और परिवार के बीच संतुलन कायम किया।”

मैरीकॉम ने कहा- पति ने किया पूरा सपोर्ट

मैरीकॉम ने कहा “शादी के बाद मेरे पति ही मेरी ताकत रहे। उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने मेरी हर जरूरतों का ध्यान रखा। वह आइडियल पति के साथ ही अच्छे पिता भी हैं।”

मैरीकॉम सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत

काेहली ने आगे कहा” आप (मैरीकॉम) न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं, बल्कि सभी को आपसे प्रेरणा लेना चाहिए। आपने खेल सुविधाओं की कमियों और बाधाओं का सामना कर मुकाम हासिल किया है। आपने अपना रास्ता खुद ही बनाया है। मैं आपसे सवाल पूछकर गर्व महसूस कर रहा हूं।” हम माता- पिता बनने की राह पर है। हम आपसे प्रेरित हैं और हम आपके रास्ते पर ही चलेंगे।”

मैरीकॉम ने कहा-पार्टनर के साथ ट्रेनिंग को कर रही हैं मिस

मैरीकॉम ने कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक को अगले साल शिफ्ट किए जाने पर कहा- मैं सरप्राइज थी। यह खबर आई तो हम लोग सदमे में थे। मैं 20 साल से बॉक्सिंग कर रही हूं। मैं हैरान थी। लेकिन ओलिंपिक के अगले साल स्थगित होने के बाद भी हमारी रूटीन में कोई बदलाव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा- मैं पार्टनर के साथ ट्रेनिंग मिस कर रही हूं। मैं घर पर पार्टनर साथ ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हूं मैं अपने को फिट रखने के लिए घर पर ही रनिंग और स्किपिंग कर रही हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE sets Guinness World Records for maximum users to take online AI lesson in 24 hours, 13,000 students of 8th class participated in the class | सबसे ज्यादा यूजर्स को 24 घंटे तक ऑनलाइन AI क्लास देने पर CBSE ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 8वीं के 13,000 स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास में हुए शामिल

Thu Oct 15 , 2020
Hindi News Career CBSE Sets Guinness World Records For Maximum Users To Take Online AI Lesson In 24 Hours, 13,000 Students Of 8th Class Participated In The Class एक घंटा पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 14 अक्टूबर को सबसे ज्यादा यूजर्स को 24 घंटे में […]

You May Like