US Open 2020 Match Live Updates Naomi Osaka Jennifer Brady Alexander Zverev | 2 ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका दूसरी बार सेमीफाइनल में, अमेरिकी जेनिफर ने पहली बार जगह बनाई

  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 2020 Match Live Updates Naomi Osaka Jennifer Brady Alexander Zverev

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नाओमी ओसाका ने 2018 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ही जीता था। इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में चैम्पियन बनीं।

  • मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-7 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी सेमीफाइनल में पहुंचे
  • वर्ल्ड नंबर-9 जापान की ओसाका ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराया

दो ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका ने टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में वुमन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में दूसरी बार जगह बनाई है। इनके अलावा अमेरिकी जेनिफर ब्रेडी पहली बार सुपर-4 में पहुंच गईं। यह ग्रैंड स्लैम कोरोनावायरस के बीच बायो-सिक्योर माहौल में 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड नंबर-9 ओसाका ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराया है। वहीं, जेनिफर ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिंत्सेवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

ज्वेरेव पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में
वहीं, वर्ल्ड नंबर-7 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम का पहला सेमीफाइनल होगा। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से हराया। ज्वेरेव अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके हैं।

ओसाका 2018 में यूएस ओपन जीत चुकीं
दुनिया की नंबर-9 ओसाका दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ही जीता था। इसके बाद अगले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन पर कब्जा जमाया था। यह उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम का तीसरा सेमीफाइनल होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Crude prices fall, Saudi Arabia prices cut, June prices fall | क्रूड की कीमतों में गिरावट, सऊदी अरब के कीमत में कटौती से कीमतें जून के निचले स्तर पर

Wed Sep 9 , 2020
नई दिल्ली5 मिनट पहले कॉपी लिंक वायरस के बढ़ते प्रकोप से फ्यूल की मांग में गिरावट देखी जा सकती है। इसके अलावा आर्थिक सुधारों को भी धक्का लग सकता है। कच्चे तेल की कीमत जून के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरी। कोरोना वायरस का संक्रमण […]

You May Like