You will need OTP for home delivery of LPG cylinder from Nov 1: All you need to know | अब बिना ओटीपी दिए नहीं मिलेगा LPG सिलेंडर; तेल कंपनियां 1 नवंबर में लागू करने जा रही है नया डिलीवरी सिस्टम

  • Hindi News
  • Business
  • You Will Need OTP For Home Delivery Of LPG Cylinder From Nov 1: All You Need To Know

नई दिल्लीएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नहीं

  • चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां एक नवंबर से नया डिलीवरी सिस्टम लागू कर रही हैं

अगर आपके घर भी एलपीजी सिलेंडर आती है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अब एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। अगले माह यानी नवंबर से बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा। दरअसल, चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां एक नवंबर से नया डिलीवरी सिस्टम लागू कर रही हैं। इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) नाम दिया गया है।

तो अब कैसे मिलेगी सिलेंडर ?

नए सिस्टम के तहत अब अब बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक कोड भेजा जाएगा। इस रियल टाइम कोड के लिए एक ऐप डेवलप किया गया है। ये कोड डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा। अगर कोड नहीं दिया, तो सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। ओटीपी कोड बताने के बाद ही सिलेंडर मिलेगा। बता दें कि ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नहीं।

अगर नंबर अपडेट नहीं है तब क्या करें?

बता दें कि अगर सिस्टम में कोई पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है तो रियल टाइम अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते है। डिलीवरी ब्वॉय के पास ऐप होगा, उस ऐप के जरिए रियल टाइम अपना नंबर अपडेट करवा सकते है। इसके बाद तुरंत कोड जनरेट हो जाएगा। बता दें कि इस नए सिस्टम से उन ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, जिनका पता और मोबाइल नंबर गलत हैं तो इस वजह से उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है।

क्या हमारे शहर में ये नियम लागू होगा ?

ये नया नियम पहले चरण में सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू होगा। तेल कंपनियां इस सिस्टम को पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू करने वाली हैं। उसके बाद ये सिस्टम पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। इसके लिए जयपुर और कोयंबटूर में पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में 95 फीसदी से ज्यादा सफलता मिली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

world food day 2020 what covid19 change our eating habits and what need to eat to fight coronavirus and bacterial disease | कोरोना के डर ने लोगों को समझा दी हेल्दी खाने की ABCD, पसंद आने लगी घर की थाली; एक्सपर्ट से समझें खानपान के वो 5 बदलाव, जो बीमारियों से दूर रखेंगे

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Happylife World Food Day 2020 What Covid19 Change Our Eating Habits And What Need To Eat To Fight Coronavirus And Bacterial Disease 22 मिनट पहलेलेखक: अंकित गुप्ता कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोगों ने काढ़ा, हल्दी वाला दूध और गिलोय की गोलियां लीं एक्सपर्ट के मुताबिक, डाइट […]